इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है. इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इस बात की जानकारी दी है. अरुण धूमल ने कहा कि हम 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल फाइनल नहीं हो पाया है. लोकसभा चुनाव होने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी होने में पेंच फंसा हुआ है.


लोकसभा चुनाव के बीच यह साफ हो गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा. इससे पहले 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल का आयोजन विदेश में हुआ था. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने भारत में ही आईपीएल के 12वें सीजन का सफलता पूर्वक आयोजन करवाया था. इसी कामयाबी को देखते हुए इस बार भी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने भारत में ही 17वें सीजन का आयोजन करवाने का फैसला किया है.


खिलाड़ियों को मिलेगा आराम


हालांकि लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल एक बार में ही जारी नहीं होगा. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पहले सभी टीमों के शुरुआती दो या तीन मैचों का शेड्यूल ही जारी किया जाएगा. इसके बाद लोकसभा चुनाव की पोलिंग के हिसाब से शेड्यूल को पेज वाइज जारी किया जाएगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल शेड्यूल जारी करने के मामले में होम मिनिस्ट्री और चुनाव आयोग के साथ मिलकर काम करेगी. 


जब जिस राज्य में पोलिंग होगी वहां पर उस दौरान आईपीएल के मैचों का आयोजन नहीं करवाया जाएगा. आईपीएल का 17वां सीजन 26 मई तक चल सकता है. 5 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कम से कम 8 से 10 दिन का आराम देने की कोशिश करेगा.