Cricket in Olympics: क्या क्रिकेट के खेल को साल 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले समर ओलंपिक में शामिल किया जाएगा? इस सवाल का जवाब मुंबई में 15 से 17 अक्तूबर तक होने वाली इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की 141वें सेशन में लिया जाएगा. इस मीटिंग की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 14 अक्टूबर को जियो वर्ल्ड सेंटर (JWC) में होगा. IOC की आधिकारिक वेबसाइट पर आए बयान के अनुसार इस सेशन से पहले IOC एक्जीक्यूटिव बोर्ड की एक मीटिंग 12 से 14 अक्टूबर तक होगी.


IOC की मीटिंग को लेकर टाइम्स इंडिया को एक सूत्र ने दिए अपने बयान में कहा कि यदि साल 2028 के समर ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है. इसका एलान भव्य तरीके से मुंबई के सेशन में किया जाएगा. इससे पहले फैसला ले लिया जाएगा लेकिन कुछ भी आधिकारिक एलान इस सेशन में ही किया जाएगा.


आईसीसी ने ओलंपिक में 6 टीमों के इवेंट का दिया प्रस्ताव


ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आईसीसी की तरफ से 6 टीमों के इवेंट का प्रस्ताव दिया गया है. इसमें महिला और पुरुष दोनों ही टीमें शामिल होंगी. टी20 फॉर्मेट के इस इवेंट के मैचों को पूरा होने में लगभग 3 घंटे का समय लगेगा.


साल 1900 में पेरिस गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था. इसके बाद 128 साल बीत गए हैं लेकिन ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है. क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए IOC इसे शामिल करने का फैसला कर सकता है. यदि क्रिकेट को शामिल किया जाता है को इससे मीडिया अधिकार के जरिए होने वाली कमाई में भी तिगुनी वृद्धि देखने को मिलेगी. बीसीसीआई की तरफ से भी आईसीसी द्वारा ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के कदम का समर्थन किया जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह आईसीसी ओलंपिक वर्किंग ग्रुप के सदस्य हैं.


 


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज़ ही करेंगे 2024 टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट, ICC ने किया कंफर्म