भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ झटका लग सकता है. न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल लोअर बैक इंजरी की वजह से आखिरी वनडे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.
गप्टिल को यह इंजरी पांचवें मैच से ठीक पहले प्रैक्टिस के दौरान लगी है. ऐसे में आखिरी वनडे में गप्टिल का खेलने का तय नहीं लग रहा है. हालांकि टीम मैनेजमेंट का कहना है कि मैच से पहले गप्टिल की चोट की जांच की जाएगी उसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी या नहीं.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में गप्टिल का भारतीय गेंदबाजों के सामने अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. गप्टिल ने इस सीरीज में कुल चार मैच खेल हैं जिसमें उनका स्कोर 5,15,13 और 14 रन का रहा है.
गप्टिल के चोट पर न्यूजीलैंड के फिजियो विजय वल्लभ ने कहा है कि गप्टिल के चोट पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है वह डॉक्टरों की निगरानी में है और उनके चोट की पूरी तरह से जांच की जा रही है.
वहीं चौथे वनडे मैच से बाहर रहने वाले कॉलिन मुनरो पांचवे वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं.
आपको बता दें कि पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही लगातार तीन मैच जीत कर अजेय की बढ़त बना चुकी है. भारतीय टीम को सीरीज में सिर्फ चौथे मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.