नई दिल्ली: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज एक और महामुकाबला है. भारत की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होनी है. कहने को तो ये लीग मैच है, लेकिन भारत के लिए यही फाइनल है क्योंकि ये मैच जीतेंगे तभी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे वर्ना टीम इंडिया की चैम्पियंस ट्रॉफी से हो जाएगी छुट्टी.
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच और जीतना है, जिसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका को हराने के मामले में भारत चौका लगा देगा.
आपको बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में आज चौथी बार टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका आमने सामने होंगी. भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि इस मैच में जीत की गारंटी चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास दे रहा है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से नहीं हारी. चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच आज से पहले 3 मुकाबले हुए. पहला साल 2000, दूसरा 2002 और तीसरा 2013. इन तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया के आगे अफ्रीकी टीम की एक नहीं चली. तीनों ही बार टीम इंडिया ने ही बाजी मारी.