बीसीसीआई ने इस साल सितंबर में होने वाले भारतीय महिला क्रिकेट के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. इस टेस्ट मैच का आयोजन 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा. यह पहला मौका होगा जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम डे नाइट टेस्ट खेलेगी.


मैच पर्थ में खेला जायेगा जहां अभी तक दिन रात का टेस्ट नहीं हुआ है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर डे नाइट टेस्ट के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के पूरे कार्यक्रम का एलान किया. 


शाह ने ट्विटर पर कहा कि यह महिला क्रिकेट को बढावा देने की भारत की रणनीति का हिस्सा है. शाह ने लिखा, ''महिला क्रिकेट के लिये अपनी प्रतिबद्धता को आगे ले जाते हुए मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में दिन रात का टेस्ट खेलेगी.''



7 साल बाद टेस्ट मैच खेल रही है भारतीय महिला टीम


भारतीय महिला टीम 16 जून से इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी जो सात साल में उसका पहला टेस्ट होगा. इसके बाद आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट के साथ में तीन वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी.  भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार 2006 में टेस्ट खेला था.


महिला क्रिकेट में अभी तक दिन रात का एकमात्र टेस्ट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच नवंबर 2017 में सिडनी में खेला गया है जो ड्रॉ रहा था. इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया ही महिला क्रिकेटमें ऐसी दो टीमें हैं जो लगातार टेस्ट खेलती है. भारतीय टीम इन दोनों के खिलाफ टेस्ट खेलेगी.


श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़, सामने आई अहम जानकारी