IND Vs ENG Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज को गंवा दिया है. दूसरे वनडे में इंग्लैंड भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया. केट क्रास की शानदार गेंदबाजी के आगे कप्तान मिताली राज का अर्धशतक और शेफाली वर्मा की धाकड़ पारी बेकार हो गई. इंग्लैंड की जीत में सोफी ने भी अर्धशतक जड़ अहम योगदान दिया.


मिताली राज ने 92 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 59 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 55 गेंदों पर 44 रन का योगदान दिया. लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों ने निराशजनक प्रदर्शन किया और टीम 50 ओवर में 221 रन ही बना पाई. आउट हो गयी.


आसान लक्ष्य के सामने इंग्लैंड भी शुरू में लड़खड़ा गया और 28.5 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 133 रन था. सोफी ने नाबाद 73 और कैथरीन ब्रंट ने नाबाद 33 रन बनाकर छठे विकेट के लिये 92 रन की अटूट साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को 15 गेंद शेष रहते हुए ही जीत दिलायी. इंग्लैंड ने 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 225 रन बनाये.


फील्डिंग के लिए नहीं उतरी मिताली राज


सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड हिल ने 57 गेंदों पर 42 और एमी एलेन जोन्स ने 34 गेंदों पर 28 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से पूनम यादव ने दो विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 63 रन खर्च किये. झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट हासिल किया.


मिताली गर्दन में दर्द के कारण फील्डिंग के लिये नहीं उतरी और उनकी जगह उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की अगुवाई की. इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में पहला वनडे आठ विकेट से जीता था. तीसरा वनडे तीन जुलाई को वारेस्टर में खेला जाएगा जिसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी. दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था.


अभिमन्यु मिश्रा 12 साल की उम्र में बने ग्रैंड मास्टर, तोड़ा यह बड़ा रिकॉर्ड