India vs Western Australia: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) करीब आ गया है लेकिन टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम अपनी लय हासिल नहीं कर पा रही है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे अभ्यास मैच को भारतीय टीम ने 36 रनों से गवा दिया. इस मैच में केएल राहुल (74) के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सका. वहीं टीम में मौजूद इकलौते बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishab Pant) लगातार दूसरे अभ्यास मैच में रन बनाने में असफल रहे.


पंत की फॉर्म बढ़ा रहा टीम इंडिया की चिंता


पंत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में 16 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे मैच में भी पंत 9 रनों से आगे नहीं बढ़ सके. उनकी खराब फॉर्म लगातार भारतीय टीम की चिंता बढ़ा रही है. पंत अब टीम इंडिया के लिए कुल 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. 62 मैचों की 52 पारियों में पंत अभी तक 1000 रन नहीं बना पाए हैं. टी20 में उनका औसत 24.02 का है. वैसे तो पंत काफी धमाकेदार बल्लेबाज़ हैं, लेकिन टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 127.62 का है.


बाएं हाथ के हैं इकलौते बल्लेबाज़


मौजूदा वक़त में पंत इकलौते लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज़ हैं. भारतीय टीम के पास उनका दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है. इसको देखते हुए उनकी फॉर्म टीम के लिए ज़्यादा अहम हो जाती है. पंत की ये फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए बड़ी मुश्किल बन सकती है. पंत टेस्ट क्रिकेट में काफी आक्रमक दिखाई देते हैं, लेकिन आक्रम होने वाले फॉर्मेट पंत का बल्ला शांत रहता है.


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर


ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने टीम के लिए कुल 31 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 43.33 की औसत से 2123 रन बनाए हैं. वहीं, 27 वनडे खेलते हुए 840 और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए अब तक कुल 961 रन बनाए हैं.


 


ये भी पढ़ें.....


T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे मोहम्मद शमी, बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस


ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर संघर्ष करेंगे भुवनेश्वर कुमार, पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा