IND vs ENG 3rd T20I Dhruv Jurel: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार (28 जनवरी) राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार में कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर का एक गलत फैसला शामिल रहा. दोनों के फैसले ने मानिए टीम की नैया डुबो दी. तो आइए जानते हैं कि गंभीर और सूर्या ने ऐसा क्या फैसला लिया. 

Continues below advertisement

बता दें कि टीम इंडिया को मुकाबले में रन चेज करना था. रन चेज के दौरान टीम इंडिया लगातार विकेट गंवा रही थी. इस दौरान टीम मैनेजमेंट की तरफ से फैसला लिया जाता है कि नंबर छह पर वाशिंगटन सुंदर को भेजा जाए. सुंदर छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए. इस दौरान ध्रुव जुरेल डगआउट में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सुंदर एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलते हैं, जबकि जुरेल विकेटीकपर बल्लेबाज हैं. इसके बावजूद सुंदर को जुरेल से पहले भेजने का फैसला किया गया. 

सुंदर की खराब बैटिंग के बाद टीम मैनेजमेंट का यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ. सुंदर ने 15 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री लगाए सिर्फ 06 रन स्कोर किए. सुंदर के बाद अक्षर पटेल नंबर सात पर बैटिंग के लिए आए. इस बार भी ध्रुव जुरेल को डगआउट में इंतजार करना पड़ा. फिर अक्षर के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल को नंबर 8 पर बैटिंग के लिए भेजा गया, लेकिन जब तक मुकाबला टीम इंडिया के साथ निकल चुका था. 

Continues below advertisement

मुकाबले का हाल 

राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहला बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 20 ओवर में 171/9 रन बोर्ड पर लगाए. फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 145/9 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. इस तरह टीम इंडिया ने मुकाबले में 76 रनों से हार झेली. 

 

ये भी पढ़ें...

AUS vs SL 1st Test Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का पहला टेस्ट भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव? जानें A टू Z डिटेल