Mohammed Shami Return Performance: मोहम्मद शमी की करीब 14 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के जरिए शमी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर कदम रखा. फैंस सीरीज के पहले ही मुकाबले से शमी की वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तीसरे मुकाबले में उनका इंतजार खत्म हुआ. तो आइए जानते हैं कि वापसी के बाद शमी का प्रदर्शन कैसा रहा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी सबकी नजरें शमी पर टिकी हुई हैं. 

Continues below advertisement

बता दें कि शमी ने राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 से पहले अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नवंबर, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था. वर्ल्ड कप में शमी को एड़ी की इंजरी हुई थी, जिसके बाद 2024 की शुरुआत में उन्होंने सर्जरी करवाई. शमी ने नवंबर, 2024 में घरेलू क्रिकेट के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर ली थी, लेकिन टीम इंडिया में उनका वापस आना बाकी था. 

अब इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 के जरिए शमी टीम इंडिया में वापस लौटे और करीब 14 महीनों के बाद उन्होंने पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की. 

Continues below advertisement

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद पहले मैच में शमी का प्रदर्शन

राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में शमी ने 3 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 8.30 की इकॉनमी से 25 रन खर्चे. मुकाबले में शमी को कोई विकेट नहीं मिल सका. इस दौरान भारतीय पेसर ने एक नो बॉल भी फेंकी.

बताते चलें कि शमी ने इससे पहले आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था. यानी शमी ने करीब 26 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. 

मोहम्मद शमी का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 101 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में शमी ने 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट चटकाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें...

'इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?' कोहली ने बच्चे के सवाल का दिया बेहतरीन जवाब; आपके भी आएगा काम