Indian Team T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 गंवाने के बाद टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर गई, यहां टीम ने जाते ही टी20 सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया. इस दौरे पर टीम के कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर रहे, जिसकी वजह से युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. लेकिन इन खिलाड़ियों को किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया गया. टीम की यही गलती टीम बड़े टूर्नामेंट में उनके लिए दिक्कत बनती है. आइए जानते हैं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने क्या गलती की.


युवा खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में टीम में उमरान मलिक, शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया. टीम की यही गलती बड़े टूर्नामेंट में उनके लिए मुश्किल बनती है. पहले टीम में यंग खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाता है, फिर बड़े टूर्नामेंट खिलाड़ियों की तलाश की जाती है.


टी20 वर्ल्ड कप में भी हुई यही गलती


टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने यही गलती की थी. टीम ने किसी भी यंग खिलाड़ी को नहीं चुना और टीम में पहले से मौजूद खिलाड़ी नाकाम रहे. जैसे, टीम में बौतर ओपनर खेलने वाले केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप के बड़े मैचों में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में शुभमन गिल को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में मौका देकर एक नए ओपनर के रूप में तैयार किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


वहीं, वर्ल्ड कप में संजू सैमसन की जगह दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को चुन गया. कार्तिक और पंत दोनों ही पूरे विश्व कप बल्लेबाज़ी में फीके दिखाई दिए. ऐसे में संजू सैमसन टीम के लिए एक शानदार बल्लेबाज़ साबित हो सकते थे.


सेमीफाइनल में कमज़ोर रही गेंदबाज़ी


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में एक बार फिर टीम इंडिया गेंदबाज़ी के लिहाज़ से कमज़ोर दिखाई दी थी. टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे. रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने इस स्कोर को 16 ओवरों में बिना विकेट गवाए ही चेज कर लिया था. ऐसे में उमरान मलिक जैसा तेज़-तर्रार गेंदबाज़ टीम के लिए मददगार साबित हो सकता था.


क्योंकि टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड टीम तेज़ गेंदबाज़ों के सामने कुछ असहज दिखाई दी थी. वहीं, भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड निडर क्रिकेट खेल रही थी.


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ 2022: भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान, कहा- आगे काफी वक्त है, सबको मौके मिलेंगे


IND vs NZ: टी20 सीरीज में संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कही यह बड़ी बात