India tour of England 2022: आईपीएल (IPL 2022) के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम जहां भारत दौरे पर आ रही है तो वहीं एक अन्य भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारतीय टीम को 1 टेस्ट मैच के अलावा 3 टी20 और 3 वनडे मैच भी खेलना है. बीसीसीआई (BCCI) पहले ही टेस्ट टीम का एलान कर चुकी है. इस टीम में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मौका नहीं दिया गया है. इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड होग (Brad Hogg) ने सिलेक्टर्स की सराहना की है. 


उन्होंने कहा कि इंडियन सिलेक्टर्स ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को टीम में न चुनकर अच्छा फैसला लिया है. कुछ समय से ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी अब बूढ़े भी हो रहे हैं. ऐसे में टीम में युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए. युवाओं को अनुभवी प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका मिलेगा. इसके अलावा होग ने श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों को टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिलने पर खुशी जताई.


1 जुलाई से शुरू होगा पहला टेस्ट
होग ने कहा कि श्रेयस अय्यर लंबे समय से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्हें विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा तो आने वाले समय में वह सफल होंगे. दूसरी ओर प्रसिद्ध जब बुमराह-शमी के साथ गेंदबाजी करेंगे तो यह भारतीय टीम के लिए फायदेमंद होगा. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले साल हुई सीरीज़ का बचा आखिरी मैच है. 


इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni: कलाकार ने कपड़े पर उकेरी धोनी-जीवा की खास तस्वीर, माही ने खुद जाकर खरीदा


Shikhar Dhawan: बेटे से मिलकर खुश हुए टीम इंडिया के गब्बर, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट