Women's Asia Cup Final Viral Video: शनिवार को महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला गया. इस फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर रिकार्ड 7वीं बार एशिया कप अपने नाम किया. महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में जीत के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों ने खास अंदाज में जीत का जश्न मनाया. भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही भारतीय क्रिकेटरों ने जीत के बाद फैंस के साथ खूब तस्वीरें लीं.


भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में मनाया जीत का जश्न


एशिया कप 2022 फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने खास अंदाज में मैदान पर जश्न मनाया. भारतीय महिला क्रिकेटरों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. क्रिकेट फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. साथ ही हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने रिकार्ड 7वीं बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है.














भारत ने रिकार्ड 7वीं बार जीता महिला एशिया कप


वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 65 रन बना सकी. रेणुका सिंह भारतीय टीम के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. रेणुका सिंह ने 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा को 2-2 कामयाबी मिली. श्रीलंका के 65 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2022 Trophy: मेलबर्न पहुंची 2022 टी20 विश्व कप की ट्रॉफी, फैंस ने किया जोरदार स्वागत, देखें पहली झलक


T20 WC LIVE Streaming: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बनेगा 'स्पेशल रिकार्ड', 222 देशों में होगा लाइव ब्रॉडकास्ट, जानें फुल डिटेल्स