KL Rahul's Bat:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय टीम ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 4 विकटों से जीत दर्ज की. इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज़ किंग कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलावाई. चार विकेट गिर जाने के बाद दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो टीम को जीत दिलाने में अहम साबित हुई.


केएल राहुल ने मरम्मत के लिए दिया बैट


वहीं, इस मैच में दोनों भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल पूरी तरह नाकाम साबित हुए. पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल एक बार फिर तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह के शिकार हुए. नसीम शाह ने उन्हें उसी तरह आउट किया, जैसे एशिया कप 2022 में राहुल ने अपना विकेट गवाया था. इस मैच के बाद टीम इंडिया अपने अगले मैच के लिए सिडनी पहुंच गई है. सिडनी में केएल राहुल ने अपना एक टूटा हुआ बल्ले रिपेयर करवाने के लिए दिया है.


स्टोर के मालिक ने की राहुल से बात


बीबीसी की एक रिपोर्ट मुताबिक, केएल राहुल ने अपने बैट को सिडनी के जिस स्टोर में रिपेयरिंग के लिए दिया है, उस स्टोर के मालिक का नाम हैरी सोलेमन है. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि स्टोर के मालिक ने केएल राहुल से बल्ले की मरम्मत को लेकर केएल राहुल से बातचीत भी की. गौरतलब है कि केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में राहुल सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे.


नीदरलैंड्स से होगा अगला मैच


बता दें कि भारतीय टीम अपना अगला मैच 27 अक्टूबर, गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेलेगी. इस मैच में टीम के ओपनर केएल राहुल और साथी ओपनर कप्तान रोहित शर्मा पर लोगों की नज़रें टिकी रहेंगी. पिछले मैच में दोनों ही नाकाम साबित हुए थे. टीम इंडिया ने सिडनी पहुंचकर अभ्यास भी शुरु कर दिया है.


 


ये भी पढ़ें....


Watch: भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद बाबर ने दी इमोशनल स्पीच, बोले- गलतियों से लेनी है सीख, देखें वीडियो


Dinesh Karthik: T20 वर्ल्ड कप मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं दिनेश कार्तिक, 10 से भी कम है बल्लेबाजी औसत