India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. 20 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारत ने अभी टीम घोषित नहीं की है. भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगा और इसके बाद टी20 विश्वकप 2022 में हिस्सा लेगा. इसी वजह से टीम इंडिया बहुत ही विचार के बाद खिलाड़ियों का सलेक्शन करेगी. 


भारत का एशिया कप 2022 में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. उसे सुपर फोर के दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इन मैचों में टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक फेल होता नजर आया. लिहाजा भारतीय टीम विश्व कप को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजों पर विशेष ध्यान देगी. भारत दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दे सकता है.


बुमराह टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक के सबसे मजबूत खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन वे चोटिल होने की वजह से एशिया कप में नहीं खेल पाए. अगर वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले फिट हो जाते हैं तो उन्हें मौका दिया जा सकता है. इसके साथ-साथ टीम मैनजमेंट बुमराह को टी20 विश्वकप के लिए भी बचाकर रखना चाहेगा. अगर भुवनेश्वर की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की. लिहाजा उनकी जगह लगभग निश्चित है.


दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह से भी टीम इंडिया को उम्मीद हो सकती है. अर्शदीप एशिया कप का हिस्सा रहे और उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित भी किया. लिहाजा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. चाहर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. लेकिन वे टैलेंटेड है. लिहाजा उन पर टीम मैनेजमेंट की निगाहें होंगी. शमी लंबे वक्त से बाहर हैं. उन्हें भी आजमाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें : VIDEO: Dinesh Karthik की गेंद पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने जड़े शॉट तो ऋषभ पंत ने दिया मजेदार रिएक्शन


Watch: भुवनेश्वर कुमार के रिएक्शन ने सूर्यकुमार यादव को किया हैरान, खूब वायरल हो रहा वीडियो