Duleep Trophy 2023-24: उत्तर प्रदेश से खेलने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी 28 जून से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की कप्तानी करेंगे. उत्तर प्रदेश से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले शिवम मावी इंटरनेशनल करियर में भी 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. मावी के अलावा सेंट्रेल जोन की टीम में आईपीएल 2023 में केकेआर की ओर से खेलने वाले रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है. रिंकू भी यूपी के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. 


इसके अलावा आईपीएल 2023 राजस्थान की ओर से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ घ्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन की टीम में शामिल किया गया है. जुरेल आईपीएल 16 में काफी अच्छी लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने राजस्थान के लिए कई अहम पारियां खेली थीं. 


रिंकू सिंह ने आईपीएल में मचाया था धमाल, मावी ने नहीं खेला कोई मैच 


आईपीएल 2023 में केकेआर के रिंकू सिंह बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में यश दयाल पर लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद भी उन्होंने टीम के लिए कई शानदार पारियों को अंदाम दिया था. रिंकू ने सीज़न के 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे. 


वहीं गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहने वाले शिवम मावी को आईपीएल 16 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. मावी को गुजरात ने 6 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था. मावी ने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.  


दिलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की टीम


शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, उपेंद्र यादव (उप-कप्तान), ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सथर, सारांश जैन, आवेश खान, यश ठाकुर.


दिलीप ट्रॉफी से होगी 2023-24 घरेलू सीज़न की शुरुआत


दिलीप ट्रॉफी के ज़रिए 2023-24 भारतीय घरेलू सीज़न की शुरुआत होगी. दिलीप ट्रॉफी में कुल 6 ज़ोन की टीमें हिस्सा लेंगी. ट्रॉफी की शुरुआत 28 जून से होगी, जबकि आखिरी मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: शुभमन गिल को तगड़ा झटका, इस हरकत के लिए ICC ने काटी मैच फीस