Virat Kohli's Insta Story: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद से सोशल मीडिया के ज़रिए कुछ न कुछ स्टोरी साझा कर रहे हैं. भारतीय टीम को WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद कोहली ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक स्टोरी की थी. अब उन्होंने एक नई इंस्टा स्टोरी शेयर की है. 


इस बार कोहली ने इंग्लिश राइटर ‘एलन वाट्स (Alan Watts)’ का एक उद्धरण (Quote) साझा किया. यह इंग्लिश उद्धरण है. जिसको हिंदी में ऐसे कहे सकते हैं, “परिवर्तन से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका इसमें डूबना, इसके साथ आगे बढ़ना और डांस में शामिल होना है.” कोहली ने कुछ देर पहले ही इस स्टोरी को शेयर किया है. 


इससे पहले शेयर की थी ऐसी स्टोरी


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक उद्धरण शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “मौन महान शक्ति का शानदार स्रोत है.” 


फाइनल में नाकाम रहे थे कोहली 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस को निराश किया था. पहली पारी में वे 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गेए थे, जबकि दूसरी पारी में 7 चौके लगाकर उन्होंने 49 रन बनाए थे. हालांकि, चौथी पारी में कोहली से रनों का पीछा करते हुए एक बड़ी और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद की जा रही थी, जिसमें वो पूरी तरह नाकाम रहे थे. 






इस साल टेस्ट क्रिकेट में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन


बता दें कि इस साल कोहली अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 8 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 45 की औसत से 360 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ल से 186 रनों की एक शतकीय पारी निकली है. गौरतलब है कि कोहली ने अब तक पांचों टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले हैं, चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में और एक टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में.  


 


ये भी पढे़ं...


AFG vs BAN: अफगानिस्तान के फील्डर्स ने की क्रिकेट की सबसे बड़ी ‘फील्डिंग मिस्टेक’, वीडियो देख आप भी कर लेंगे यकीन