Ajinkya Rahane ICC Test Rankings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन टीम इंडिया में 18 महीने के बाद वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने जरूर अपनी पारी से सभी को प्रभावित किया. रहाणे को इसका लाभ लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भी मिला है. जहां पर वह WTC फाइनल से पहले टॉप 100 की लिस्ट में भी शामिल नहीं थे.


अजिंक्य रहाणे ने WTC फाइनल मुकाबले में 89 और 46 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके थे. रहाणे अब टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सीधे लंबी छलांग लगाते हुए 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रहाणे की वापसी के साथ टीम इंडिया के लिए टेस्ट में नंबर-5 की पोजीशन पर समस्या भी अब दूर मानी जा सकती है.


आईसीसी की तरफ से जारी लेटेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी फायदा पहुंचा है. शार्दुल ने फाइनल मुकाबले में अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 6 स्थान की छलांग लगाई और अब 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मौजूदा बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में इस समय भारत की तरफ से ऋषभ पंत ही शामिल हैं जो 10वें स्थान पर मौजूद हैं.


रविचंद्रन अश्विन की बादशाहत कायम


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बिना ही मैदान पर उतरने का फैसला किया था. हालांकि इसके बावजूद अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे. इस समय अश्विन 860 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि 850 रेटिंग अंकों के साथ जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.


ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा का जलवा लगातार कायम देखने को मिल रहा है. जडेजा 434 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अश्विन हैं जिनके 352 रेटिंग अंक हैं.


 


यह भी पढ़ें...


वेस्टइंडीज़ दौरे के साथ WTC Cycle 2023-25 की शुरुआत करेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से भी होगी भिड़ंत