Indian Cricket Team Test Record: भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. भारत को घर पर टेस्ट में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा. पिछले दस सालों में भारत ने 14 घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेली हैं, जिसमें उन्होंने सभी में जीत दर्ज की है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ खेलना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. बीते 10 सालों में बाकी टीमों के मुकाबलों घर पर टेस्ट में भारत का जीत प्रतिशत सबसे ज़्यादा है. 


लेकिन एक दुविधा ये भी है कि भारत को घरेलू सरज़मीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज़ इंग्लैंड ने ही हराई थी. इंग्लैंड ने भारत को घर पर 2012 में टेस्ट सीरीज़ में शिकस्त दी थी. इसके बाद से कोई भी टीम भारत को घर पर टेस्ट सीरीज़ नहीं हरा सकी. घर पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड सबसे शानदार है. 


बीते 10 सालों में भारत ने घर पर खेले गए टेस्ट मैचों में 75 प्रतिशत जीत हासिल की है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने घरेलू सरज़मीं खेलते हुए टेस्ट में 70 प्रतिशत जीत अपने नाम की है. आगे बढ़ते हुए लिस्ट में न्यूज़ीलैंड 69.23 प्रतिशत के साथ तीसरे, दक्षिण अफ्रीका 64.44 प्रतिशत के साथ चौथे, इंग्लैंड 56.06 प्रतिशत के साथ पांचवें, श्रीलंका 50 प्रतिशत के साथ छठे, बांग्लादेश 35 प्रतिशत के साथ सातवें, वेस्टइंडीज़ 35 प्रतिशत के साथ आठवें और पाकिस्तान 30.77 प्रतिशत के साथ नौवें नंबर पर है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती थी आखिरी सीरीज़


भारत ने घर पर खेलते हुए आखिरी टेस्ट सीरीज़ 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती थी, जब रोहित ब्रिगेड ने कंगारूओं को 4 मैचों की सीरीज़ में 2-1 से शिकस्त दी थी. अब घर पर उनका अगला असनाइमेंट इंग्लैंड के खिलाफ है. 


इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होगी सीरीज़


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 25 जनवरी, गुरुवार से होगी. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. जनवरी के महीने में शुरू होने वाली सीरीज़ का अंत मार्च में होगा. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: आकाश चोपड़ा ने दिया विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का सुझाव, पिछले IPL फाइनल के हीरो का लिया नाम