Indian Team's Number 4's Problem: एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब आ गया है लेकिन भारत की नंबर चार की समस्या का समाधान नहीं हो सका है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के अनफिट होने की वजह से भारत को लगातार नंबर चार की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने भारत को नंबर चार के लिए सॉल्यूशन दिया है. 


भारत की ओर से नंबर चार के लिए कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट किया गया. हालांकि, कोई भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को प्रभावित नहीं कर पाया. अब हॉग ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन को नंबर चार पर रखने की बात की. उन्होंने बताया कि किस स्थिति में कौन सा खिलाड़ी नंबर चार के लिए ठीक हो सकता है. हॉग ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बात की. 


हॉग ने कहा कि ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते लेकिन उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनर के रूप में इस्तेमाल करें. इस स्थिति में वे नंबर चार पर युवा तिलक वर्मा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


हॉग ने कहा, “अगर वे (अय्यर और राहुल) फिट नहीं हैं, तो हमें टीम में कीपर की ज़रूरत है. मुझे नहीं लगता कि ईशान लोअर ऑर्डर में बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते हैं. मुझे लगता है कि वह मुख्य रूप से एक ओपनर हैं.”


हॉग ने संजू सैमसन के साथ दूसरा सॉल्यूशन देते हुए कहा, “अगर वे गिल और रोहित शर्मा के साथ जाते हैं तो संजू सैमसन नंबर चार पर वर्ल्ड कप में भारतीय विकेटकीपर के रूप में जा सकते हैं. मुझे लगता है कि वह उस पोज़ीशन पर कुछ अच्छा ऑफर कर सकते हैं.”


गौरलतब है कि विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. उससे पहले टीम इंडिया 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप का हिस्सा होगी. 


 


ये भी पढे़ं...


Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत के लिए कोहली रहे सबसे ज्यादा बार हाईएस्ट स्कोरर, पढ़ें किस नंबर पर हैं सचिन