IND vs WI, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम डोमिनिका पहुंच गई है. शनिवार को डोमिनिका एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन समेत कई खिलाड़ी नजर आए. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया डोमिनिका पहुंची


इससे पहले टीम इंडिया का कैंप बारबाडोस में था. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बारबाडोस में जमकर पसीना बहाया. साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने बारबाडोस में 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला. इस मैच में युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल शानदार लय में दिखे. यशस्वी जयसवाल ने 76 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली. बहरहाल, अब ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करते दिख सकते हैं.









 


डोमिनिका में आमने-सामने होगी दोनों टीमें


गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. दोनों टीमें 12 जुलाई से आमने-सामने होगी. जबकि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनाडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: हेडिंग्ले में सुरक्षाकर्मियों ने इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम को स्टेडियम में नहीं दी एंट्री! कहा- हम आपको नहीं जानते


MS Dhoni: नेपाल में कैप्टन कूल के फैंस ने खास अंदाज में मनाया अपने चहेते क्रिकेटर का बर्थडे, देखें वायरल तस्वीरें