Navdeep Saini On Rishabh Pant: पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर नहीं दिखे. दरअसल, ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद वह रिकवरी कर रहे हैं. ऋषभ पंत आईपीएल 2023 सीजन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि ऋषभ पंत लगातार तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. इस वक्त वह बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकडेमी में हैं. बहरहाल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ऋषभ पंत पर बड़ा बयान दिया है.


'हम सब जानते हैं कि ऋषभ पंत कितने टैलेंटेट हैं...'


भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि ऋषभ पंत कितने टैलेंटेट है... वह मैच विनर हैं. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी हालात में मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखते हैं. हम सब लोग ऋषभ पंत को मिस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब ऋषभ पंत को तब तक मिस करते रहेंगे, जब तक कि वह वापस मैदान पर वापसी नहीं कर जाएं. बहरहाल, नवदीप सैनी का ऋषभ पंत पर बयान तेजी से वायरल हो रहा है.






क्या वर्ल्ड कप तक ठीक हो जाएंगे ऋषभ पंत?


गौरतलब है कि इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौर पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया कैरेबियन टीम के साथ टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. वहीं, इस साल भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऋषभ पंत संभवतः वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, ऋषभ पंत लगातार पहले से बेहतर हो रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.


ये भी पढ़ें-


सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरे, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर...


IND vs WI: जब पहली बार विवियन रिचर्ड्स से मिले विराट कोहली... पूर्व भारतीय कप्तान ने उस पल को किया याद