Mohammad Shami & Rashid Khan On Eid Ul Adha: आज भारत समेत दुनियाभर में धूमधाम से बकरीद (Bakrid) का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं, भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी समेत अन्य खिलाड़ी धूमधाम से बकरीद मना रहे हैं. साथ ही इन क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस को बकरीद की बधाई दी है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक पोस्ट किया है. इस तस्वीर में मोहम्मद शमी अपनी बेटी संग नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मोहम्मद शमी ने अपने चाहने वालों को बकरीद की मुबारकबाद दी है.


'अल्लाह आप सभी लोगों को स्वास्थ्य, धन और खुशियां नसीब करें'


मोहम्मद शमी ने अपने कैप्शन में लिखा है कि मन्नत के वक्त आपको खुद के लिए स्वार्थी नहीं चाहिए, अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी मन्नतें करनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा है कि दूसरे लोगों के लिए भी मन्नतें करें... हो सकता है आपकी मन्नते कुबूल हो जाएं. भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे लिखा है कि अल्लाह आप सभी लोगों को अच्छी स्वास्थ्य, धन और खुशियां नसीब करें... तो चलिए, हम सब मोहब्बत और एकता के साथ बकरीद का त्यौहार मनाए. आप सभी लोगों को बकरीद की मुबारकबाद.














राशिद खान ने बकरीद पर अपने फैंस को दी बधाई


वहीं, अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान ने बकरीद पर अपने फैंस को बधाई दी. इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर मुबारकबाद दी. राशिद खान ने मज़्जिद परिसर से फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह हरे रंग का पठानी कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- दुनियाभर में मौजूद सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं.


साथ ही पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्वीट कर बकरीद की मुबारकबाद दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आपके लिए यह त्यौहार प्यार और शांति लाए. आप सब लोगों की बकरीद की ढ़ेर की सारी मुबारकाबद...


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: पूर्व पाकिस्तानी ओपनर का बयान, कहा- विराट कोहली की कामयाबी से जलते हैं गौतम गंभीर, इसलिए...