On This Day, World Cup 2011: टीम इंडिया ने आज ही के दिन (02 अप्रैल) 2011 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब जीता था. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 (ODI World Cup 2011) के खिताब पर अपना नाम लिखवाया था. गौतम गंभीर की 97 और कप्तान धोनी की 91* रनों की पारी ने टीम को खिताबी मुकाबला जिताने में अहम योगदान दिया था. 


मुंबई के वानखेड़े मैदान पर धोनी का विनिंग सिक्स आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलो-दिमाग में जज़्ब है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 28 साल का सूखा खत्म किया था. इससे पहले भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था. फिर 2011 में धोनी के धुरंधरों ने 28 साल बाद इतिहास दोहराते हुए भारत की गोद में वनडे वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी डाली थी. 


बता दें कि खिताबी मुकाबले में कप्तान धोनी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया था, जबकि युवराज सिंह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' बने थे. यह विश्व कप का खिताब सभी के लिए यादगार है. इसके बाद से अब तक टीम इंडिया ने कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है. 


ऐसा रहा था फाइनल मुकाबले का हाल 


वानखेड़े में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका पहले बैटिंग के लिए उतरी थी और उन्होंने 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए महेला जयवर्धने ने 88 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 103* रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा कुमार संगाकारा ने 67 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाए थे. 


फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में जीत अपने नाम कर ली थी. टीम के लिए गौतम गंभीर ने 122 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 97 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा धोनी ने 79 गेंदों में  8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 91* रन स्कोर किए थे. धोनी के साथ युवराज सिंह 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 21* रन बनाकर नाबाद रहे थे.  






 


ये भी पढ़ें...


MI vs RR: मुंबई की लगातार तीसरी हार पर कप्तान हार्दिक ने किसे ठहराया ज़िम्मेदार? सामने आया चौंकाने वाला बयान