भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और मौजूदा न्यूज़ीलैंड दौरे में भारतीय वनडे टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अक्सर मज़ेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. शिखर आए दिन अपने चाहने वालों को हंसाते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक अलग ही वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके साथ भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा दिखाई दे रही हैं.


युजवेंद्र चहल एक साथ कई बैग लेकर आते दिख रहे हैं. उनकी पत्नी धनश्री वर्मा सिर्फ एक ट्रॉली बैग पकड़े हुए दिख रही हैं. धवन वीडियो को शुरू करते हुए कहते हैं, “युज़ी का सच हुआ पर्दाफाश! ये देखिए युज़ी यहां कुली बना हुआ है. देखिए एक इंसान कितना सामान ढो रहा है.” इतना कहते हैं चलह की पत्नी धनश्री वर्मा पीछे से आते हुए दिखाई देती हैं.


धवन उनसे पूछते हैं कि क्या कहना चाहेंगी आप. इसका जवाब देते हुए धनश्री वर्मा कहती हैं, “मेरे पैर में बहुत तकलीफ है, वर्ना दुनिया का सारा बोझ उठाती हूं.” धवन दोबारा धनश्री से सवाल करते हैं कि हमारी नन्हीं सी जान (चहल) का क्या होगा. इस पर धनश्री कहती हैं कि स्ट्रान्ग होने दो नन्हीं सी जान को. इसके बाद शिखर धवन कहते हैं कि वेल डन चहल.






 


धनश्री की हुई थी सर्जरी


दरअसल, एक शूटिंग के दौरान धनश्री के पैर में चोट लग गई थी. इसके बाद उनके पैर की सर्जरी भी हुई थी. धनश्री वर्मा पेशे से एक डांसर हैं. उनकी चोट अभी ठीक हुई है. यही वजह कि वो ज़्यादा सामना नहीं उठाए थीं.


सीरीज़ का पहला मैच गंवाया


न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम इन दिनों वनडे सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज में अब तक दो मैच हो चुके हैं. पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, दूसरा मैच बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम के ज़रिए रद्द हो गया था. अब तीसरा मैच 30 नवंबर, बुधवार को खेला जाएगा. इस मैच में जीत हासिल करके भारती टीम सीरीज़ 1-1 से बराबर करना चाहेगी.


ये भी पढ़ें...


Watch: लगातार 7 छक्के जड़ने के बाद भी Ruturaj Gaikwad नहीं तोड़ पाए जेठालाल का रिकॉर्ड, एक ओवर में बनाए थे 50 रन!