Rohit Sharma In His Lamborghini Urus: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई वापस आ चुके हैं. रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट और वनडे में बतौर कप्तान दिखाई दिए थे. अब भारतीय कप्तान 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारियों में जुट जाएंगे. वेस्टइंडीज़ के बाद रोहित शर्मा अमेरिका भी पहुंचे थे. हालांकि अब वो घर वापस लौट चुके हैं. इसी बीच मुंबई में उन्होंने वाइफ रितिका के साथ लैंबॉर्गिनी में देखा गया. 


4.2 करोड़ की लक्जरी कार में रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में रोहित शर्मा लैंबॉर्गिनी से उतरते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद उनका वाइफ रितिका को कार से उतरते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान कई फैंस भारतीय कप्तान की एक झलक पाने के लिए मौके पर मौजूद रहे. 


रोहित शर्मा ने लक्जरी लैंबॉर्गिनी उरूस पिछले साल मार्च में खरीदी थी. रोहित शर्मा कारों के काफी शौकीन हैं. उनके पास लैंबॉर्गिनी के अलावा भी कई लक्जरी कारें मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कप्तान की कार कलेक्शन में नीले रंग में बीएमडब्ल्यू एम 5 भी शामिल है. वहीं लैंबॉर्गिनी उरूस की बात करें तो ये न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की मशहूर कारों में शुमार है. इस लक्जरी कार को दुनियाभर में लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. 






बता दें कि भारतीय कप्तान एशिया कप 2023 के ज़रिए एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगे. एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी. दोनों के बीच यह महामुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी इसी मैच के ज़रिए वापसी करेंगे. इससे पहले 2022 के एशिया कप में ग्रुप स्टेज में हुई भारत-पाक की भिड़ंत में भारतीय टीम ने बाज़ी मारी थी. हालांकि टीम इंडिया को सुपर-4 के चरण में पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 से पहले मियामी पहुंची टीम इंडिया, वीडियो में मस्ती करते दिखे खिलाड़ी