Most Sixes In International T20 Matches: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में दूसरा T20 मैच जारी है. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 8 ओवर में 91 रन बनाने हैं, लेकिन इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा इंटरनेशनल T20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच से पहले रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 172-172 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर थे, लेकिन नागपुर में पहला छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने यब बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.


रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा


इस तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा अब तक 138 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 176 छक्के लगा चुके हैं. बहरहाल, रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर है. वहीं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल दूसरे नंबर पर हैं. मार्टिन गप्टिल अब 121 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 172 छक्के लगा चुके हैं. जबकि इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं.


क्रिस गेल तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज


वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 79 टी20 मैचों में 124 छक्के लगाए हैं. इस तरह क्रिस गेल रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के बाद तीसरे नंबर पर हैं. जबकि इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मॉर्गन हैं. उन्होंने 115 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 120 छक्के जड़े. जबकि सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑरोन फिंच पांचवें नंबर पर हैं. ऑरोन फिंच अब तक 94 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 119 छक्के लगा चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 2nd T20 Live: तूफानी बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा, जीत के करीब टीम इंडिया


Watch: मुरली कार्तिक के सवाल पर सूर्यकुमार यादव का मजेदार जवाब, यहां देखें वायरल वीडियो