Mohammed Shami and Wife Hasin Jahan Case: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की मुश्किलें एशिया कप 2023 से बढ़ गई हैं. दरअसल पत्नी के साथ विवाद मामले में चल रहे केस में कोर्ट ने शमी और उनके भाई मोहम्मद हसीब को 30 दिन के अंदर ज़मानत करने का आदेश दे दिया है. पत्नी हसीन जहां ने दोनों भाइयों पर आरोप लगाया था. शमी को 30 अगस्त से शुरु होने वाला एशिया खेलना है.


एशिया कप में शमी भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज़ों में से एक होंगे. इसके बाद टी इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलेगी. ‘आज तक’ की एक खबर के मुताबिक इसी बीच शमी को  कोर्ट से 30 दिन के अंदर ज़मानत लेनी होगी. भारत के बड़े टूर्नामेंट से पहले शमी के लिए ये बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है. 


मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में शादी की थी. हसीन जहां एक मॉडल और चियरलीडर थीं. हालांकि शादी के बाद उन्होंने अपना पेशा छोड़ दिया था. शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात 2011 में हुई थी, जब हसीन जहां चीयरलीडर के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काम कर रही थीं. इस मुलाकात के बाद ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. 


शादी के करीब चार साल बाद यानी 2018 में पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें- घरेलू हिंसा, मारपीट, मैच फिक्सिंग समेत कई अन्य शामिल थे. इसके बाद दोनों अलग रहने लगे और कोर्ट में केस चलने लगा. आरोपों के बाद 2018 में हसीन जहां फिर एक बार अपने पेशे में लौट गई थीं और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. 


बता दें कि हसीन जहां ने गुज़ारा भत्ता के लिए केस दायर करते हुए 10 रुपये महीने की मांग की थी, जिसमें 7 लाख रुपये उनका निजी और 3 लाख रुपये बेटी के खर्चे के रूप में मांगा गया था. हसीन जहां की वकील मृगांका ने दावा किया था कि 2022 तक शमी की सालाना इनकम 7 करोड़ रुपये रही. हालांकि शमी के वकील सेलिम रहमान ने कहा था कि हसीन जहां खुद के पेशेवर मॉडल हैं इसलिए इतना गुजारा नहीं देना चाहिए. इसक बाद कोर्ट ने 1.30 लाख रूपये गुजारा भत्ता देने की बात कही थी.  


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: टीम इंडिया जल्द शुरू करेगी एशिया कप की तैयारी, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज की कैम्प में होगी एंट्री