Rape Case Accused Nikhil Chaudhary: भारतीय मूल के निखिल चौधरी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग (BBL) में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हैं. निखिल पर ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में ऑस्ट्रेलियाई महिला संग दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. हालांकि भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खुद को निर्दोष बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल ने अपनी कार में इस घटना को अंजाम दिया. 


Townsville Bulletin की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बैश लीग में खेलने वाले भारत के निखिल चौधरी ने टाउन्सविले के एक नाइटकल्ब में महिला से मिलने के बाद अपनी कार में कथित तौर पर उसके साथ अपराध किया. मामले की सुनवाई सोमवार को शुरू हुई, जिसमें क्रिकेटर ने खुद को निर्दोष बताया. 


बता दें कि निखिल ने भारत में पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेला. लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहां उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ पोस्टमैन के रूप में काम किया. निखिल छुट्टियों के लिए 2020 में ऑस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन कोविड के चलते वह वहीं रह गए. वहां ज़्यादा रुकने के चलते निखिल ने ब्रिस्बेन में उत्तरी उपनगर जिला क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू कर दिया और वहां अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें होबार्ट हरिकेंस ने 2023 के आखिर में चुन लिया. 


निखिल ने अब तक बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस के लिए कुल 9 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए भारतीय मूल के खिलाड़ी ने 25.67 की औसत और 142.59 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं. इसके अलावा 7 पारियों में बॉलिंग करते हुए निखिल ने 27.4 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.21 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. 


वहीं भारत में पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए निखिल ने 2 लिस्ट ए और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. लिस्ट ए के दो मुकाबलों में उन्होंने 25 रन बनाए हैं और बॉलिंग में 1 विकेट चटकाया है. इसके अलावा टी20 की 16 पारियों में 260 रन बनाए हैं बॉलिंग में 12 विकेट झटके. 


 


ये भी पढे़ं...


भारत में ही खेले जाएंगे IPL 2024 के सभी मैच, फाइनल के वेन्यू और तारीख का हुआ एलान