IND vs ENG Ranchi Test: भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल आसानी से रन बना रहे थे. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से 192 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन इसके बाद भारत को 84 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. यशस्वी जयसवाल 37 रन बनाकर लौटे. यशस्वी जयसवाल के आउट होने के बाद अंग्रेज स्पिनर हावी हो गए. भारतीय बल्लेबाज शोएब बशीर, जो रूट और टॉम हॉर्टली के सामने संघर्ष करते नजर आए. नतीजन, भारत के 5 बल्लेबाज महज 36 रनों के अंतराल पर पवैलियन का रूख कर गए. भारत की आधी टीम 120 रनों तक पवैलिन लौट गई.


अंग्रेज स्पिनरों के सामने भारतीय पारी लड़खड़ाई


इस वक्त भारत के लिए शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं. शुभमन गिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ध्रुव जुरेल ने 9 रन बनाए हैं. भारत को पहला झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में लगा. यशस्वी जयसवाल 37 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा 55 रन बनाकर टॉम हॉर्टली का शिकार बने. उस वक्त भारत का स्कोर 99 रन था. 100 रनों के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका. रजत पाटीदार बिना कोई रन बनाए चलते बने. रजत पाटीदार को शोएब बशीर ने आउट किया.


भारत के 5 बल्लेबाज 120 रनों पर लौटे पवैलियन


भारत का चौथा विकेट 120 रनों के स्कोर पर गिरा. रवीन्द्र जडेजा 4 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने. जबकि सरफराज खान पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने. शोएब बसीर ने रवीन्द्र जडेजा और सरफराज खान को लगातार गेंदों पर आउट किया. इस तरह महज 36 रन जोड़कर भारत के 5 बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर गए. अंग्रेज स्पिनरों ने मैच में अपनी टीम की मजबूत वापसी कराई. अब तक शोएब बशीर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. शोएब बशीर को 3 कामयाबी मिली है. जबकि जो रूट और टॉम हॉर्टली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.


ये भी पढ़ें-


Watch: चीते की तरह छलांग लगाकर 41 साल के जेम्स एंडरसन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख रह जाएंगे दंग


IND vs ENG: 5 पारियों में 63 रन... सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहा है यह बल्लेबाज, लेकिन क्या पांचवें टेस्ट में भी मिलेगा मौका?