Cheteshwar Pujara In Royal London One Day Cup: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन अब इस खिलाड़ी का बल्ला लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जमकर बोल रहा है. ससेक्स (Sussex) के लिए काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का शानदार फॉर्म जारी है. अब उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One Day Cup) में शानदार शतकीय पारी खेली. दरअसल, रॉयल लंदन वनडे कप में भारतीय बल्लेबाज का यह लगातार दूसरा शतक है.


रॉयल लंदन वनडे कप में चेतेश्वर पुजारा लगातार दूसरा शतक


भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में सरे के खिलाफ शतकीय पारी खेली. खबर लिखे जाने तक चेतेश्वर पुजारा 130 गेंदों पर 174 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह अब तक अपनी पारी में 20 चौकों के अलावा 5 छक्के भी लगा चुके हैं. दरअसल, यह ससेक्स के किसी भी बल्लेबाज द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है. गौरतलब है कि इससे पहले इस भारतीय बल्लेबाज ने वारविकशायर के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी.


Warwickshire के खिलाफ महज 73 गेंदों पर जड़ा शतक


चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One Day Cup) में वारविकशायर (Warwickshire) के खिलाफ महज 73 गेंदों पर शतक जड़ा था. वहीं, इस मैच में उन्होंने 79 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, इस मैच में पु्जारा की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, वारविकशायर के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने के बावजूद टीम को मिली हार से चेतेश्वर पुजारा बेहद निराश दिखे.


ये भी पढ़ें-


IND VS PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं बाबर आजम, वायरल हुई तस्वीरें


जब वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज को दिया बैटिंग टिप्स, कहा- इस तरह खेलो जैसे झींगे खा रहे हो