Cricketers' reaction on Deepti Sharma Mankading: लॉर्ड्स में शनिवार को हुए भारत-इंग्लैंड महिला वनडे मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग (Mankading) के जरिए पवेलियन भेजा था. इसके बाद से ही दीप्ति शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. क्रिकेट फैंस तो लगातार ट्वीट कर ही रहे हैं, इसके साथ ही क्रिकेटर्स भी इस तरह के रन आउट पर अपनी राय साझा कर रहे हैं. यहां खास बात यह है कि मांकडिंग को ICC नियमों के मुताबिक रन आउट करार देने के बाद भी क्रिकेटर्स की राय इस टॉपिक पर बटी हुई है.


दीप्ति शर्मा ने लॉर्ड्स वनडे में तब मांकडिंग का उपयोग किया जब इंग्लैंड के पास एक विकेट बाकी था और उसे जीत के लिए 40 गेंद पर 17 रन की जरूरत थी. दीप्ति जब 44वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़ीं तो उन्होंने देखा कि चार्ली क्रीज से बहुत आगे निकल चुकी हैं, ऐसे में दीप्ति ने अपने हाथ से गेंद रिलीज नहीं की और पीछे मुड़कर स्टम्प उड़ा दिए. इसी विकेट के साथ ही भारत ने मैच भी जीत लिया और सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली.


क्रिकेट में पहले भी कई बार मांकडिंग के जरिए खिलाड़ी आउट हुए हैं. IPL में आर अश्विन भी एक बार जोस बटलर को इसी तरह पवेलियन भेज चुके हैं. अब तक ICC ने भी अपने नए नियमों में मांकडिंग को एक वैध रन आउट करार दे दिया है. हालांकि इसके बावजूद मांकडिंग को खेल भावना के विपरीत माना जा रहा है. इस पर पहले भी विवाद हुए हैं और इस बार भी बहस जारी है. भारतीय क्रिकेटर्स वीरेन्द्र सहवाग और आर अश्विन ने जहां इसे सही करार दिया है. वहीं, कुछ इंग्लिश क्रिकेटर्स ने इसे अभी भी खेल भावना के विपरीत ही माना है.


वीरेन्द्र सहवाग ने क्रिकेट में मांकडिंग को लीगल करार देने वाले नियम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'इतने अधिक अंग्रेजों को हारा हुआ देखना मजेदार है.'






भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने ट्वीट किया, 'आखिर तुम क्यों ट्रेंड हो रहे हो अश्विन? आज की रात तो एक दूसरी गेंदबाजी हीरो के बारे में है.' गौरतलब है कि दीप्ति शर्मा को क्रिकेट फैंस 'लेडी अश्विन' कह रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अश्विन भी IPL में ऐसा कारनामा कर चुके हैं.





 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट किया, 'मुझे मांकडिंग को लेकर बहस वास्तव में दिलचस्प लगती है. दोनों पक्षों में कई तरह के विचार हैं. मेरा निजी तौर पर मानना है कि मैं इस तरह से मैच जीतना पसंद नहीं करूंगा और मैं इस तरह की अलग सोच रख कर खुश हूं.'






तेज गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले और ब्रॉड के लंबे समय से साथी रहे एंडरसन ने कहा, 'मैं कभी यह समझ नहीं पाऊंगा खिलाड़ियों को इसकी जरूरत क्यों पड़ती है.'






सैम बिलिंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'निश्चित रूप से कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने यह खेल खेला हो और उसे यह स्वीकार्य हो. यह क्रिकेट का खेल नहीं है.' 






हालांकि एलेक्स हेल्ड ने इस रन आउट के पक्ष में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'नॉन स्ट्राइकर पर खड़े बल्लेबाज के लिए जब तक गेंद रिलीज न हो जाए तब तक पिच पर खड़े रहना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है.'






यह भी पढ़ें...


Roger Federer Farewell: अपने करियर के आखिरी मुकाबले में खूब रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक सके आंसू


T20 WC 2007: बॉल आउट, युवराज के 6 छक्के और जोगिंदर शर्मा का वह आखिरी ओवर; देखें 15 साल पुरानी एतिहासिक जीत के कुछ खास लम्हे