India vs Bangladesh 1st Test: भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 188 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 404 रन बनाए और 258 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 324 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट झटके. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार परफॉर्म करते हुए शतक जड़े.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम दूसरी पारी में 324 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान जाकिर हसन ने शतक जड़ा. उन्होंने 224 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. कप्तान शाकिब अल हसन ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. इस दौरान भारत के लिए कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की. कुलदीप ने 20 ओवरों में 73 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. कुलदीप को अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.


टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में शुभमन और पुजारा ने शतक जड़े. शुभमन ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए. पुजारा ने 130 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 102 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके लगाए. इससे पहले भारत के लिए पहली पारी में पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 86 रनों का योगदान दिया. ऋषभ पंत ने 46 रन बनाए. इस मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि कोहली दूसरी पारी में 19 रन बनाकर नाबाद रहे. वे पहली पारी में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.


बांग्लादेश के लिए भारत की पहली पारी के दौरान मेहदी हसन ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 31.5 ओवरों में 112 रन दिए. तैजुल इस्लाम ने 46 ओवरों में 133 रन देकर 4 विकेट लिए. दूसरी पारी के दौरान मेहसी हसन और खालिद अहमद ने एक-एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें : IND vs BAN: ऋषभ पंत की स्टंपिंग देख एमएस धोनी करेंगे गर्व, इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताई वजह