Ireland vs India Umran Malik Deepak Hooda: भारत ने डबलिन में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में आयरलैंड को 4 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज पर 0-2 से कब्जा कर लिया. टीम ने इससे पहले आयरलैंड को 7 विकेट से हराया था. भारत ने दूसरे टी20 में आयरलैंड को 226 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 221 रन ही बना पायी. भारत के लिए दीपक हुड्डा ने शतक जड़ा. जबकि उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिए. 


टीम इंडिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और एड्रयू बालबर्नी ओपनिंग करने आए. इन दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. जबकि बालबर्नी ने 37 गेंदों में 60 रन बनाए. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. डेलानी बिना खाता खोले आउट हो गए. विकेटकीपर बैट्समैन टकर 5 रन बनाकर आउट हुए. 


हैरी टेक्टर ने 39 रनों को अच्छी पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौके लगाए. अंत में डॉकरेल ने शानदार बैटिंग की. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. जबकि अडायर ने 12 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए.


टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 46 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं रवि बिश्नोई भी रन रोकने में असफल रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 ओवरों में 18 रन दिए. हर्षल पटेल सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 54 रन देकर एक विकेट लिया. उमरान मलिक ने 4 ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया.


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. इस दौरान दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक जड़ दिया. दीपक ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. जबकि संजू सैमसन ने 77 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान हार्दिक पांड्या 9 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.


यह भी पढ़ें : Ishan Kishan Record: महज 3 रन बनाकर आउट हुए ईशान, फिर भी अपने नाम कर ली यह खास उपलब्धि


Eoin Morgan: आयरलैंड के लिए किया इंटरनेशनल डेब्यू, फिर इंग्लैंड के लिए बना दिए सबसे ज्यादा वनडे रन, ऐसा रहा करियर