India Women vs Australia Women: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी. भारत के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक जड़े थे.


टीम इंडिया के लिए दूसरे मुकाबले में भी मंधाना और शैफाली ओपनिंग कर सकती हैं. शैफाली ने पिछले मैच में नाबाद 64 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे. जबकि स्मृति ने 52 गेंदों में 54 रन बनाए थे. टीम इंडिया नंबर 3 पर जेमिमा रोड्रिग्ज को मौका दे सकती है. जेमिमा कई मौकों पर शानदार बैटिंग कर चुकी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है.


टीम इंडिया बॉलिंग अटैक में तितास साधु, श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा को शामिल कर सकती है. इन तीनों ने पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. तितास ने 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 4 विकेट झटके थे. महज 19 साल की तितास का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. दीप्ति की बात करें तो वे अनुभवी हैं. लिहाजा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह लगभग तय है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन -


भारत - शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु


ऑस्ट्रेलिया - एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: मिडिल ऑर्डर में फिट नहीं बैठ रहे केएल राहुल? टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं ये आंकड़े