IND vs ENG 3rd Test: मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत को 49 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंडिया ने सिर्फ 7.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही इंडिया ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है. हालांकि, अभी उसने फाइनल का टिकट हासिल नहीं किया है.


इंग्लैंड को 10 विकेट से हराने के बाद इंडिया के 71.0 प्रतिशत अंक हो गए हैं. वहीं इंग्लैंड 64.1 प्रतिशत अंको के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया इस टेबल में 69.2 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं पहले ही फाइनल का टिकट हासिल कर चुका न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे पायदान पर है.


फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को करना होगा ये काम


अब भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट को या तो जीतना होगा और या फिर ड्रॉ कराना होगा. अगर भारत इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट हार जाता है, तो यह सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगा. इसका मतलब यह है कि भारत को हर हाल में चौथे टेस्ट में हार से बचना होगा.


फाइनल की रेस से बाहर हुआ इंग्लैंड


भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार मिलने से इंग्लैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गया है. अब अगर वो भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट जीत भी लेता है तो वो फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएगा. हालांकि, उसकी जीत ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिला देगी.


इस तरह भारत ने जीता तीसरा टेस्ट


इंग्लैंड ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में 112 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 145 रन बना सकी थी. इस तरह भारत ने पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लिश टीम सिर्फ 81 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को 49 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने बिना कोई विकेट खोए 7.4 ओवर में हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 और शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे.


भारत की इस शानदार जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में पांच विकेट झटके. पहली पारी में उन्होंने 38 रन देकर छह और दूसरी पारी में 32 रन देकर पांच विकेट लिए. इसके साथ ही वह एक डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: आर अश्विन ने अपने नाम किए दो बड़े कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय