India vs West Indies 2nd Test: लंच तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 336 रन, हनुमा विहारी बेहतरीन फॉर्म में
ABP News Bureau | 31 Aug 2019 10:58 PM (IST)
हनुमा विहारी और पंत ने 5 विकेट के नुकसान के बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करनी शुरू की लेकिन पहली ही गेंद पर पंत पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा जहां अब लंच तक टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं. विहारी शतक के करीब हैं.
हनुमा विहारी के बेहतरीन फॉर्म की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 7 विकेट के नुकसान पर लंच तक 336 रन बना लिए हैं. जमैका में चल रहे इस टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर आगे खेलना शुरू किया. लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही जब भारत ने सुबह के सेशन की पहली गेंद पर ही रिषभ पंत को खो दिया, इसके बाद विहारी और जडेजा ने शानदार पार्टनरशिप की और टीम के खाते में 38 रन जोड़कर टीम को 300 स्कोर के पार पहुंचाया. दोनों काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी कॉर्नवाल की एक बेहतरीन गेंद पर जडेजा अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें कॉर्नवाल ने 16 रनों पर पवेलियन भेजा. ये विकेट सिर्फ 30 मिनट के भीतर ही गिरा. इसके बाद इशांत शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 11 रन बनाए लेकिन तभी अंपायर्स ने लंच का एलान कर दिया. तबतक भारतीय बल्लेबाजों ने 7 विकेट के नुकसान पर 336 न बना लिए थे जहां विहारी शतक के करीब हैं. बता दें कि इससे पहले जेसन होल्डर के 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर हनुमा विहारी को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया था लेकिन विहारी ने रिव्यू लिया. रिव्यू में साफ था कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से जा रही है और विहारी नाबाद करार दिए गए. वहीं इससे पहले भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब रवींद्र जडेजा 69 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. रहकीम कोर्नवाल की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में जडेजा के बल्ले के किनारे पर गेंद लगी और डेरेन ब्रावो ने आसान कैच लपका. इसके साथ ही उनकी और विहारी की अहम साझेदारी भी टूट गई थी लेकिन अत में विहारी ने पारी को संभाला.