India vs West Indies 2nd ODI Playing XI Toss: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इसके लिए वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है. प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की वापसी हुई है. वे पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. वहीं वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव हुआ है.
टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी राहुल पिछले वनडे में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. इस वजह से ईशान किशन को अब बाहर बैठना होगा. भारत की प्लेइंग इलेवन में राहुल के अलावा और किसी तरह की बदलाव नहीं किया गया है.
भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस हारने के बाद कहा, ''यह चुनौतीपूर्ण मैच होने वाला है. हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हम इस समय बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं, अगर हम चीजें सही करते हैं, तो हमेशा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और रन बनाएंगे. प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है, ईशान किशन की जगह केएल राहुल की वापसी हुई है.''
वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में निकलोस पूरन कप्तानी करेंगे. कायरन पोलार्ड फिट नहीं होने की वजह से बाहर हैं. उनकी जगह ओडियन स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच
यह भी पढ़ें : IPL 2022 में सबसे खतरनाक साबित हो सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, पिछले सीजन में दिखा चुके हैं जलवा