IND vs WI 1st Test: भारत के नाम रहा डोमिनिका टेस्ट का पहला दिन, रोहित-यशस्वी के साथ अश्विन का शानदार प्रदर्शन

India vs West Indies: भारत ने डोमिनिका टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 80 रन बनाए. वह अब वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है.

ABP Live Last Updated: 13 Jul 2023 02:47 AM
IND vs WI: डोमिनिका टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बनाए 80 रन

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 80 रन बनाए. वह अब वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 150 रन बनाए थे. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 65 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. यशस्वी ने 73 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज यह जोड़ी नहीं तोड़ सका. 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

IND vs WI Live Score: भारत ने 20 ओवरों में बनाए 74 रन

भारत ने 20 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 74 रन बनाए. यशस्वी 69 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 29 रन बनाए  हैं. वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने 3 ओवरों में 6 रन दिए. वारिकन ने 4 ओवरों में 14 रन दिए हैं.

IND vs WI Live Score: एक बार फिर से मुकाबले की शुरुआत, बारिश रुकी

बारिश रुक गई है. मुकाबला फिर से शुरू हो गई है. रोहित और यशस्वी बैटिंग के लिए पहुंच गए हैं. वेस्टइंडीज के लिए वारिकन बॉलिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया अभी भी 82 रन पीछे है.

IND vs WI Live Score: बारिश ने रोका खेल

बारिश की वजह से खेल रुक गया है. भारत ने 15.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए हैं. वह अब वेस्टइंडीज से 84 रन पीछे है. रोहित शर्मा 46 गेंदों में 28 रन बना चुके हैं. यशस्वी ने 49 गेंदों में 28 रन बनाए हैं. बारिश की वजह से सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं.

IND vs WI Live Score: भारत ने 15 ओवरों में बनाए 65 रन

टीम इंडिया ने 15 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 65 रन बनाए. रोहित शर्मा 45 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 28 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच मजबूत साझेदारी बन चुकी है.

IND vs WI Live Score: रोहित-यशस्वी ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

भारत के लिए यशस्वी और रोहित ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. टीम इंडिया ने 13 ओवरों में 54 रन बनाए. रोहित 26 रन और यशस्वी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ने 78 गेंदों में 54 रन बनाए हैं.

IND vs WI Live Score: भारत ने 10 ओवरों में बनाए 39 रन

टीम इंडिया ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 15 रन और रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉर्नवाल ने 2 ओवरों में 8 रन दिए हैं. रोच ने 4 ओवरों में 7 रन दिए हैं.

IND vs WI Live Score: भारत की सधी हुई शुरुआत, 5 ओवरों में बनाए 20 रन

टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की है. टीम ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए. रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं. रोच ने 3 ओवरों में 6 रन दिए और एक मेडन ओवर निकाला.

IND vs WI Live Score: भारत को लिए रोहित-यशस्वी कर रहे हैं ओपनिंग

भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं. वेस्टइंडीज ने रोच को पहला ओवर सौंपा है. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

IND vs WI Live Score: 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज टीम, अश्विन ने झटके 5 विकेट

इनिंग्स ब्रेक. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन एलिक ने बनाए. उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान ब्रेथवेट ने 20 रनों का योगदान दिया. जेसन होल्डर ने 18 रन बनाए. कॉर्नवाल 19 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए अश्विन ने 5 विकेट झटके. रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. सिराज और ठाकुर को एक-एक विकेट मिला. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा 9वां झटका

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा ने रोच को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे महज एक रन बनाकर आउट हुए. अब जोमेल वारिकन बैटिंग करने आए हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 60 ओवरों में बनाए 146 रन

वेस्टइंडीज ने 60 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बनाए. कॉर्नवाल 27 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोच अभी तक खाता नहीं खोल सके हैं. भारत के लिए अश्विन 4 और जडेजा 2 विकेट ले चुके हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने टी ब्रेक तक बनाए 137 रन

वेस्टइंडीज ने टी ब्रेक तक 58 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए. कॉर्नवाल 8 रन बनाकर नाबाद हैं. रोच अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. भारत के लिए अश्विन ने 4 विकेट लिए हैं. जडेजा 2 विकेट ले चुके हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 57 ओवरों में बनाए 137 रन

वेस्टइंडीज ने 57 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए. कॉर्नवाल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोच अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा आठवां झटका

वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा. एलिक 47 रन बनाकर आउट हुए. वे अर्धशतक लगाने से चूके. एलिक को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने इस पारी में 4 विकेट भी पूरे किए. अब रोच के साथ कॉर्नवाल बैटिंग कर रहे हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा 7वां झटका

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट अल्जारी जोसेफ के रूप में गिरा. वे महज 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन पवेलियन का रास्ता दिखाया. वेस्टइंडीज ने 52.4 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बनाए.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा छठा झटका, होल्डर 18 रन बनाकर आउट

वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा. जेसन होल्डर 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब अल्जारी जोसेफ बैटिंग करने आए हैं. वेस्टइंडीज ने 49.4 ओवरों में 117 रन बनाए हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 48 ओवरों में बनाए 108 रन

वेस्टइंडीज ने 48 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए. जेसन होल्डर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलिक 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रनों के पार

वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 44 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए. जेसन होल्डर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलिक 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 38 ओवरों में बनाए 87 रन

वेस्टइंडीज ने 38 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 87 रन बनाए. जेसन होल्डर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलिक 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 35 ओवरों में बनाए 82 रन

वेस्टइंडीज ने 35 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए. एलिक 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए हैं. जेसन होल्डर एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा पांचवां झटका

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा. जोशुआ 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने शिकार बनाया. टीम ने 31.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. जडेजा ने इस पारी में दूसरा विकेट लिया.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 31 ओवरों में बनाए 76 रन

वेस्टइंडीज ने 31 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. एलिक 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोशुआ 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs WI Live Score: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत

लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. एलिक 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने के लिए विकेटकीपर बैट्समैन जोशुआ दा सिल्वा बैटिंग करने आए हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंजीज ने लंच ब्रेक तक बनाए 68 रन

वेस्टइंडीज ने लंच ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. एलिक 13 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए अश्विन ने 2 विकेट लिए हैं. शार्दुल और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका, जडेजा ने ब्लैकवुड को किया आउट

वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है. रवीन्द्र जडेजा ने जरमेन ब्लैकवुड को आउट कर दिया है. रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जरमेन ब्लैकवुड का कैच पकड़ा. इस तरह कैरेबियन टीम को चौथा झटका है. जरमेन ब्लैकवुड ने 34 गेंदों पर 14 रन बनाए. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 68 रन है.

IND vs WI Live Score: पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा बरकरार

वेस्टइंडीज का स्कोर 25 ओवर के बाद 3 विकेट पर 59 रन है. इस वक्त एलिक अथान्जे और जरमेन ब्लैकवुड क्रीज पर हैं. भारत के लिए रवि अश्विन ने 2 विकेट झटके हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर को 1 कामयाबी मिली है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने पूरा किया 50 रनों आंकड़ा

वेस्टइंडीज ने 50 रनों का आंकड़ा पूरा किया. टीम ने 21 ओवरों में 3 विकेट गंवाए हैं. ब्लैकवुड 7 रन और एलिक एथनाज़ 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत को अश्विन ने 2 और शार्दुल ने एक विकेट दिलाया है. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को तीसरा झटका, रीफर हुए आउट

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा. शार्दुल ठाकुर ने रीफर को आउट किया. वे 18 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बनाए हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को अश्विन ने दिया दूसरा झटका

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा. ब्रेथवेट 46 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके लगाए. वेस्टइंडीज ने 16.3 ओवरों में 38 रन बनाए हैं. भारत के लिए दूसरा विकेट भी अश्विन ने लिया.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 16 ओवरों में बनाए 38 रन

वेस्टइंडीज ने 16 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए. रेमन अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं. ब्रेथवेट 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया है. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों में बनाए 31 रन

वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बनाए. ब्रेथवेट 33 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. रेमन रीफर बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को मिली पहली कामयाबी, अश्विन ने चंद्रपॉल को किया बोल्ड

भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिल गई है. रवि अश्विन ने टेगेनरीन चंद्रपॉल को बोल्ड आउट किया. टेगेनरीन चंद्रपॉल 44 गेदों पर 12 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इस वक्त वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 31 रन है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की सधी हुई शुरुआत

वेस्टइंडीज का स्कोर 11 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 29 रन है. इस वक्त टेगेनरीन चंद्रपॉल 11 रन बना कर खेल रहे हैं. जबकि क्रैग ब्रेथवेट 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय गेंदबाजो को पहली सफलता का इंताजर है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 4 ओवरों में बनाए 9 रन

वेस्टइंडीज ने 4 ओवरों में 9 रन बनाए. टीम के लिए ब्रेथवेट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. चंद्रपॉल ने 2 रन बनाए हैं. भारत के लिए उनादकट ने 2 ओवरों में महज 2 रन दिए हैं. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला है. सिराज ने भी एक मेडन ओवर निकाला है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने पहले ओवर में बनाए 6 रन

वेस्टइंडीज ने पहले ओवर में 6 रन बनाए. ब्रेथवेट 6 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया. भारत के लिए दूसरा ओवर जयदेव उनादकट खेल रहे हैं. 

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया ने सिराज को सौंपा पहला ओवर

वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ओपनिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहला ओवर सौंपा है. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथनाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

IND vs WI Live Score: यशस्वी-ईशान को मिली टीम इंडिया की कैप

भारत ने यशस्वी और ईशान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. ये दोनों ही खिलाड़ी डेब्यू मैच खेलेंगे. इन दोनों को टीम इंडिया की कैप दी गई. 





IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज टीम पहले करेगी बैटिंग, टीम इंडिया ने ईशान-यशस्वी को दिया मौका

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय खिलाड़ी पहले बॉलिंग के लिए मैदान में उतरेंगे. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को शामिल किया है.

IND vs WI Live Score: भारत-वेस्टइंडीज मैच के लिए कुछ ही देर बाद होगा टॉस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. 





यशस्वी जयसवाल का टेस्ट डेब्यू तय!

वहीं, डोमिनिका टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान ने कहा कि एक ओपनर का डेब्यू तय है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जयसवाल को डोमिनिका टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने कहा कि नंबर-3 पर भी नया बल्लेबाज देखने को मिलेगा.

डोमिनिका में 12 साल बाट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम तकरीबन 12 साल बाद डोमिनिका में टेस्ट मैच खेलेगी. वहीं, इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल का आगाज करेगी. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

बैकग्राउंड

IND vs WI, Dominica Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका में आमने-सामने होगी. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिडॉड में खेला जाएगा. बहरहाल, भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे होगा. हम आपको यहां इस मैच से जुड़ी पल-पल की खबरें से अपडेट करते रहेंगे. इस मैच के लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ एबीपी लाइव पर जुड़े रहिए...


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है भारत-वेस्टइंडीज सीरीज


पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, भारत-वेस्टइंडीज सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का बेहतर आगाज करना चाहेगी.


क्या कैरेबियन टीम को ब्रायन लारा का फायदा मिलेगा?


वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो अपनी घरेलू सरजमीं पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. हालांकि, दोनों टीमों के आंकड़े बताते हैं कि पिछले कई सीरीजों से टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन फीका रहा है. वहीं, इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम ने पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को बतौर परफॉर्मेंस कोच अपने साथ जोड़ा है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कैरेबियन टीम को ब्रायन लारा के जुड़ने का फायदा मिलता है या नहीं? बताते चलें कि इस सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें त्रिनिडॉड में आमने-सामने होगी.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, केएस भरत/ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी


वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन - क्रैग ब्रैथवेट, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अल्थेनेज़, जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच और शैनन गेब्रियल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.