Kohli Stunning Six: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 317 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ा. तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मैच में किंग कोहली ने 166 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 13 चौके और 8 दर्शनीय छक्के शामिल रहे. उन्होंने इस पारी में वनडे क्रिकेट की एक पारी में में सर्वाधिक छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. इसी बीच उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसके सभी दीवाने हो गए. 


लगाया अद्भुत शॉट, वीडियो वायरल


यह शानदार शॉट उन्होंने अपना शतक पूरा करने के बाद लगाया. उनके बल्ले से यह शॉट पारी के 44वें ओवर में निकला. उस दौरान कसुन रजिता अपने स्पेल का 8वां ओवर फेंक रहे थे. यह ओवर की तीसरी गेंद थी. इस शॉट का वीडियो बीसीसीआई की ओर से ट्वीटर पर शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो इस शॉट के लिए क्रीज़ से आगे निकले और गेंद को खुद से हल्का सा दूर जाते देख उन्होंने लॉन्ग ऑन पर ज़ोर से बल्ला धुमाया और गेंद उनके बल्ले से लगकर 97 मीटर दूर जाकर गिरी. 


उनके इस शॉट में महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की झलक दिखाई दी. हालांकि, ये वैसे शॉट नहीं था. लेकिन उन्होंने दो बार कुछ उसी तरह से बल्ला धुमाया था. यह शॉट उन्होंने तब खेला, जब वो 101 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. फैंस उनके इस शॉट के दीवाने हो गए. 






बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़


श्रीलंका के खिलाफ खेली गई इस तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में किंग कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया. इसके अलावा उन्हें तीसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया. गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में भी उन्होंने 113 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में भी उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनाया गया था. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL: जानिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा?