World Cup 2023 India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया का श्रीलंका से 2 नवंबर को मुकाबला होगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस के लिए इस मुकाबले से जुड़ी एक अच्छी खबर है. अगर अभी तक आप टीम इंडिया का विश्व कप में मैच नहीं देख पाए हैं तो यह अच्छा मौका होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि भारत-श्रीलंका मैच के लिए टिकट्स की बुकिंग गुरुवार से शुरू हो जाएगी.


दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके जरिए बोर्ड ने बताया कि टिकट बुकिंग गुरुवार से शुरू हो जाएगी. भारत-श्रीलंका मैच देखने के लिए फैंस को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचना होगा. इसके साथ-साथ टिकट के लिए भारी दाम भी चुकाना पड़ेगा. 


गौरतलब है कि फैंस भारत-श्रीलंका मैच के लिए टिकट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. भारतीय टीम ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और चार मैच खेलने बाकी हैं. टीम इंडिया का लखनऊ में इंग्लैंड से मुकाबला होगा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स से भी मैच खेला जाना है. भारत का सेमीफाइनल से पहले आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा.


टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. उसे अभी चार मैच खेलने हैं. भारत का 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से मैच है. इसके बाद 2 नवंबर को श्रीलंका मुकाबला है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को मैच खेला जाएगा. वहीं नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को मैच होगा.






यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Injury: पांड्या की चोट ने बढ़ा दी है टीम इंडिया की टेंशन! तीन मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर