IND vs SL 2nd ODI: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 32 रनों से जीता मैच, भारत को बुरी तरह हराया

India vs Sri Lanka 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 32 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया इस हार के साथ सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 04 Aug 2024 10:34 PM

बैकग्राउंड

India vs Sri Lanka 2nd ODI: आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला वनडे...More

IND vs SL 2nd ODI: फिर फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य था. लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार आगाज किया. लेकिन इसके बाद विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर ने निराश किया. हालांकि, अक्षर पटेल ने 44 रनों की अच्छी पारी जरूर खेली, लेकिन दूसरे छोड़ से लगातार बल्लेबाज पवैलियन का रूख करते रहे. नतीजतन, भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.