India vs Sri Lanka 1st T20: मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. बेहद उतार चढ़ाव वाले इस मैच में अंत में टीम इंडिया ने दो रन से जीत दर्ज की. मैच के आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. फिर कप्तान हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल को गेंद सौंपी और उन्होंने भारत को लगभग हारा हुआ मैच जिता दिया. 


आखिरी 6 गेंदों के रोमांच की पूरी कहानी


आखिरी 6 गेंदों में जब श्रीलंका को 13 रन बनाने थे तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद अक्षर पटेल को सौंपी. इसके बाद पहली गेंद अक्षर ने वाइड बॉल फेंकी. फिर अगली गेंद पर एक रन आया. अब श्रीलंका को 5 गेंदों में 11 रन बनाने थे. इसके बाद अक्षर ने एक ब़ल डॉट कराई, लेकिन फिर अगली ही गेंद पर छक्का पड़ गया. 


अंतिम तीन गेंदों पर चाहिए थे 5 रन


श्रीलंका को अंतिम तीन गेंदों में पर जीत के लिए सिर्फ पांच रन बनाने थे. ऐसा लग रहा था कि मानो श्रीलंका की टीम यह मैच जीत गई, लेकिन तभी अक्षर ने बेहद सूझबूझ के साथ गेंदबाजी की और अपनी टीम को मैच जिता दिया. इन तीन गेंदों में अक्षर ने एक डॉट कराई. फिर दो रन लेने के चक्कर में एक रन आउट हुए और फिर लास्ट बॉल पर सिर्फ एक रन बना. 




जीत में इन खिलाड़ियों का रहा योगदान


शिवम मावी की घातक गेंदबाजी और दीपक हुड्डा व अक्षर पटेल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सांसें रोक देने वाले पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली.  


भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 160 रन ही बना सकी. भारत के लिए डेब्यू मैन शिवम मावी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं स्पीड स्टार उमरान मलिक ने दो विकेट झटके.