जसप्रीत बुमराह क्रिकेट की दुनिया के एक ऐसे तूफान बन चुके हैं जिनकी गेंदबाजी से फिलहाल हर बल्लेबाज कांप रहा है. बुमराह ने अपने विकेट लेने वाले स्पेल्स से सबको चौंका रखा है. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया को जहां काफी फायदा पहुंचाया है तो वहीं कई मैच भी जितवाए हैं. अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उन्हें एक स्पेशल टैलेंट बताया है. जहीर खान को लगता है कि बुमराह के एक्शन की वजह से उन्हें सफलता मिल रही है.


जहीर ने कहा, '' बुमराह एक स्पेशल टैलेंट हैं. उनके पास एक ऐसा अलग तरह का एक्शन है जो हर बल्लेबाज को चौंका देता है. वो अब और सीख रहे हैं और अपनी गेंदबाजी को मजबूत कर रहे हैं. वो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान और अपनी गेंदबाजी में नई नई चीजों को जोड़ रहे हैं. कम समय में वो एक बेहतरीन गेंदबाज बन चुके हैं.''

उन्होंने आगे कहा कि, '' बुमराह के पास वो सभी चीजें हैं जो उन्हें एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बनाएगी. आनेवाले समय में वो और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.''

जहीर खान साल 2011 वर्ल्ड कप जीत के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर भी बात की और कहा कि दिन में अंत में हमें देखना होगा कि चीजें कैसे होती हैं. हमारे पास अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी समय है ऐसे में हम बदलाव कर सकते हैं.