- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
IND-W vs SA-W Final: हर भारतीय की मुराद पूरी, टीम इंडिया ने जीता 2025 महिला ODI वर्ल्ड कप का खिताब; फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ढेर
IND vs SA Womens World Cup Final: भारतीय टीम ने 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप जीती है.
बैकग्राउंड
आज 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई में खिताबी मैच खेला जाएगा. नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्टेडियम में...More
2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 52 रनों से जीत दर्ज की. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई खिताबी भिड़ंत में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए थे. जवाब में लॉरा वुल्फार्ट ने शतकीय पारी खेल दक्षिण अफ्रीकी टीम की उम्मीद बनाए रखीं. उन्होंने 101 रन की पारी खेली. मगर शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी ने भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम 246 रनों पर ढेर हुई. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने बैट और बॉल दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 87 रन बनाए और फिर 2 अहम विकेट झटके.
2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 52 रनों से जीत दर्ज की. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई खिताबी भिड़ंत में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए थे. जवाब में लॉरा वुल्फार्ट ने शतकीय पारी खेल दक्षिण अफ्रीकी टीम की उम्मीद बनाए रखीं. उन्होंने 101 रन की पारी खेली. मगर शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी ने भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम 246 रनों पर ढेर हुई. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने बैट और बॉल दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 87 रन बनाए और फिर 2 अहम विकेट झटके.
42वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने भारत की जीत कंफर्म कर दी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को आउट करने के बाद क्लो ट्रायोन को भी आउट कर दिया. वह 8 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुईं.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वुल्फार्ट 101 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
लॉरा वुल्फार्ट ऐसी पहली क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने महिला वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास में बतौर कप्तान शतक लगाया है. उन्होंने 96 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की.
दक्षिण अफ्रीका की एनेरी डर्कसन को भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 35 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया है. दीप्ति ने उन्हें यॉर्कर गेंद डालकर आउट किया. दक्षिण अफ्रीका 209 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया है. टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 4 विकेट लेने हैं.
दक्षिण अफ्रीकी टीम वापसी कर रही है. छठे विकेट के लिए लॉरा वुल्फार्ट और एनेरी डर्कसन ने 46 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. 37 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 194/5 है. उसे जीत के लिए अभी 13 ओवरों में 105 रन और बनाने हैं.
दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट गिर गए हैं. 30 ओवर में अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. उसकी सारी उम्मीदें अब सिर्फ कप्तान लॉरा वुल्फार्ट पर टिकी हैं, जो 75 रन बनाकर खेल रही हैं.
शेफाली वर्मा ने अपने स्पेल में 6 गेंद के भीतर दो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. पहले लूस और अब मैरिजेन काप को मात्र 4 रन के स्कोर पर चलता किया. अफ्रीका ने 123 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया. 24 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. उसे अभी 26 ओवर में जीत के लिए 174 रन और बनाने हैं.
शेफाली वर्मा दक्षिण अफ्रीका के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हुईं. उन्होंने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में सूने लूस को 25 के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. दक्षिण अफ्रीका ने 114 पर अपना तीसरा विकेट गंवाया.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वुल्फार्ट ने फाइनल मैच में 45 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है.
दक्षिण अफ्रीका ने 11 रनों के भीतर दूसरा विकेट गंवा दिया है. पहले ताजमिन ब्रिट्स रन आउट हुईं. अब श्री चरणी ने एनेक बॉश को खाता भी नहीं खोलने दिया. दक्षिण अफ्रीका ने 62 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया.
अमनजोत कौर ने 23 के स्कोर पर ताजमिन ब्रिट्स को रन आउट कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने 51 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया. लौरा वुल्फार्ट अभी 25 रन बनाकर खेल रही हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 33 रन बना लिए हैं. लौरा वुल्फार्ट ने 15 रन और ताजमिन ब्रिट्स 14 रन बनाकर खेल रही हैं. अफ्रीका अभी जीत से 266 रन दूर है.
299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 7 रन बना लिए हैं. लौरा वुल्फार्ट इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर हैं. टीम इंडिया को उन्हें जल्दी आउट करना होगा.
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. सबसे बड़ा स्कोर 2022 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बनाए थे. अब भारत 298 रन बनाकर इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गया है.
फाइनल मैच में भारत ने 298 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 299 रन डिफेंड करने होंगे. शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए, वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली. मिडिल ओवरों में रन गति धीमी पड़ने से टीम इंडिया 300 तक नहीं पहुंच पाई. वहीं आखिरी 5 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 36 रन बनाए और दो विकेट गंवाए.
रिचा घोष 24 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
अमनजोत कौर 12 रन बनाकर आउट हो गई हैं, भारत ने 5वां विकेट गंवा दिया है. दीप्ति शर्मा अभी 43 रन बनाकर खेल रही हैं. दूसरे छोर पर रिचा घोष से तेजतर्रार बैटिंग की उम्मीद होगी. टीम इंडिया ने 44 ओवर में 253 रन बना लिए हैं.
हरमनप्रीत कौर क्लीन बोल्ड हो गई हैं, उन्होंने 20 रन बनाए. दीप्ति शर्मा अभी 34 रन बनाकर खेल रही हैं. नई बल्लेबाज अमनजोत कौर बैटिंग करने आई हैं.
भारतीय टीम ने 35 ओवरों में 200 रनों का आंकड़ा छू लिया है, उसके 3 विकेट गिर चुके हैं. अभी हरमनप्रीत कौर 15 रन और दीप्ति शर्मा 19 रन बनाकर खेल रही हैं. अभी 15 ओवर बाकी हैं, टीम इंडिया कम से कम 350 के स्कोर तक पहुंच सकती है.
भारतीय टीम ने महज 5 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए हैं. शेफाली वर्मा के बाद जेमिमा रोड्रीग्स 24 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
शेफाली वर्मा 87 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्होंने 78 गेंद में 87 रन बनाए. शेफाली वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनने से सिर्फ 13 रन दूर रह गईं. टीम इंडिया का दूसरा विकेट 166 रन पर गिरा है.
भारतीय टीम ने 25 ओवरों में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. शेफाली वर्मा शतक के करीब हैं, जो 78 रन बनाकर खेल रही हैं. उनके साथ जेमिमा रोड्रीग्स ने 18 रन बना लिए हैं.
स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर आउट हो गई हैं. भारत ने 104 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया है. 18 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. अब जेमिमा रोड्रीग्स बैटिंग करने आई हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी.
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर 16 ओवर में 92 रन बना लिए हैं. वर्मा ने 48 रन और मंधाना ने 38 रन बना लिए हैं.
भारत ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं. शेफाली वर्मा ने 29 रन और स्मृति मंधाना ने 27 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम ने फाइनल में तेजतर्रार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 51 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना ने 21 रन और शेफाली वर्मा 22 रन बनाकर खेल रही हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल शुरू हो गया है. भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी का आगाज किया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजाने कैप ने पहला ओवर किया.
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. उन्होंने मौसम को देखते हुए निर्णय लिया है. टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरेगी.
ताजा अपडेट फैंस को खुश कर देने वाला है. भारत और दक्षिण अफ्रीका का फाइनल मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा. वहीं 4:32 बजे खिताबी मैच का टॉस होगा. बता दें कि भले ही मैच दो घंटे की देरी से शुरू होगा, लेकिन ओवर्स में किसी तरह की कटौती नहीं होगी.
बड़ी बात ये है कि रिजर्व डे वाले दिन भी नवी मुंबई में बारिश की संभावना जताई गई है. इस दिन भी शहर में पूरे दिन बारिश की आशंका जताई गई है. तो फिर अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हुआ तो विजेता टीम का फैसला कैसे होगा. अगर रिजर्व डे वाले दिन भी मैच नहीं हुआ तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. यानी भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम ट्रॉफी शेयर करेंगी.
बता दें कि महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व डे रखा गया है, यानी अगर आज मैच पूरा नहीं हुआ तो ये रिजर्व डे पर खेला जाएगा. सोमवार, 3 नवंबर वर्ल्ड कप का रिजर्व डे है. लेकिन पहली कोशिश ये होगी कि आज मैच हो जाए. फाइनल के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय उपलब्ध है. 20-20 ओवरों के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 9:08 बजे है. अगर बारिश होती है, या मैदान गीला रहता है और कट-ऑफ समय तक भी मैच शुरू नहीं होता है तो फिर ये रिजर्व डे पर खेला जाएगा.
बीच में बारिश रुकी थी. कवर्स की एक लेयर भी हटाई गई थी, लेकिन एक बार फिर बारिश आ गई है. अब दोबारा कवर्स लगा दिए गए हैं. फिलहाल मैच के शुरू होने का कोई अपडेट सामने नहीं आया है. हालांकि, अगर आज मैच नहीं होता है तो फिर यह खिताबी मैच कल यानी सोमवार 3 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व दे रखा है.
बारिश की वजह से अगर आज भारत और दक्षिण अफ्रीका का फाइनल नहीं हो पाता है तो फिर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस खिताबी मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. ऐसे में अगर आज मैच नहीं होता है तो फिर यह फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा.
नवी मुंबई में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई है. अब फाइनल मुकाबला पहले बताए गए समय यानी साढ़े तीन बजे शुरू होना भी मुश्किल है. पहले कहा गया था कि खराब आउटफील्ड की वजह से अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल का टॉस दोपहर तीन बजे होगा. वहीं मैच की शुरुआत साढ़े तीन बजे से होगी, लेकिन अब इसमें और देरी हो सकती है.
2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल समय पर शुरू नहीं होगा. खराब आउटफील्ड की वजह से अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल का टॉस दोपहर तीन बजे होगा. वहीं मैच की शुरुआत साढ़े तीन बजे से होगी.
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेके बॉश/मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसेन, मारिजाने कैप, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा
एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल मुकाबले का लाइव स्कोर और इस खिताबी मैच से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- क्रिकेट
- IND-W vs SA-W Final: हर भारतीय की मुराद पूरी, टीम इंडिया ने जीता 2025 महिला ODI वर्ल्ड कप का खिताब; फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ढेर