Shikhar Dhawan: इस बार भारतीय क्रिकेट टीम शिखर धवन के बिना वर्ल्ड कप खेल रही है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में शिखर धवन का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह क्रिकेट में एक्टिव नहींं रहे हैं, और भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति उनके बारे में सोच भी नहीं रही थी. इस वजह से शिखर धवन वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह एबीपी की टीम में हिस्सा लेने जरूर आए, और कई खास सवालों से जवाब भी दिए. 


एबीपी न्यूज़ के वर्ल्ड कप स्पेशल कार्यक्रम 'शिखर पर शिखर' में शिखर धवन से सबसे पहला सवाल पूछा गया कि उन्हें किस गेंदबाज के खिलाफ खेलने में सबसे ज्यादा मजा आता था, तो उन्होंने शाहीद अफरीदी का नाम लिया. धवन ने बताया कि, अफरीदी बेहद बढ़िया गेंदबाज थे, और पाकिस्तान की पूरी टीम अच्छी गेंदबाजी यूनिट के लिए जानी जाती है, इसलिए उन्हें शाहीद अफरीदी के खिलाफ खेलने में काफी मजा आता था. 


पाकिस्तान मैच के बारे में धवन ने दी प्रतिक्रिया


इसके अलावा धवन ने पाकिस्तान की मौजूदा क्रिकेट टीम में मौजूद शाहीद अफरीदी के दमाद शाहीन शाह अफरीदी के बारे में कहा कि, "पिछले कुछ मैचों में शाहीन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उनके स्किल्स में कोई कमी है. धवन ने कहा कि शाहीन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, बस इस वक्त उनका फॉर्म अच्छा नहीं है. जब उनका फॉर्म अच्छा होगा तो वह फिर से घातक बन जाएंगे, लेकिन हम चाहेंगे कि भारत के खिलाफ उनका फॉर्म अच्छा ना हो."


इसके बाद टीम इंडिया के गब्बर ने बताया कि, भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना ज्यादा जरूरी है या पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतना. दरअसल, शिखर धवन ने एक बार कहा था कि टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान को हराना बहुत जरूरी है. भले ही, भारत वर्ल्ड कप ना जीत पाए, लेकिन उन्हें पाकिस्तान को तो जरूर हराना चाहिए. धवन ने जब एबीपी की टीम ने इस बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, "मैंने ऐसा कहा था, लेकिन मैं अपने इस बयान को वापस लेता हूं. भारत, पाकिस्तान के खिलाफ जीते या ना जीते, लेकिन वर्ल्ड कप जरूर जीतना चाहिए. और मैं चाहूंगा कि भारत वर्ल्ड कप भी जीते और पाकिस्तान को भी हराए. असल में, मैं ये दोनों चीजों चाहता हूं."


यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मिलेगी सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफी! जानें इस खास गिफ्ट की पूरी कहानी