Rohit Sharma India vs Pakistan Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 में सुपर-4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन विमेन्स क्रिकेट में सूजी बेट्स ने रोहित से भी ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित सूजी का रिकॉर्ज तोड़ सकते हैं.


रोहित मेन्स क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बैट्सैन हैं. उन्होंने 134 मैचों में अब तक 3520 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 4 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन अगर विमेन्स क्रिकेट में देखें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी सूजी बेट्स हैं. उन्होंने 3531 रन बनाए हैं. रोहित 12 रन बनाते ही सूजी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा करते  हैं तो वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.


न्यूजीलैंड की विमेन्स क्रिकेटर सूजी बेट्स ने 131 मैचों में 3531 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. सूजी का टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन है. विमेन्स क्रिकेट में दूसरे नंबर पर मेग लैनिंग हैं. उन्होंने 3211 रन बनाए हैं. जबकि मेन्स क्रिकेट में दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल हैं. उन्होंने 3497 रन बनाए हैं. इस दौरान गप्टिल ने दो शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं.


गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग पर जीत हासिल की. अब सुपर 4 में एक बार फिर से भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है. 


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: जडेजा और दहानी चोटिल तो आवेश बीमार...बड़े बदलावों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, ऐसी होगी प्लेइंग 11 


बांग्लादेश के खिलाड़ी Mushfiqur Rahim ने टी20 फॉर्मेट से की संन्यास की घोषणा, जानें कैसा रहा करियर