Asia Cup 2023: एशिया कप में दो सितंबर को टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से है. पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे. बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में ईशान किशन को रखा गया है और उनका इस मुकाबले में खेलना तय है. हालांकि ईशान किशन किस पोजिशन पर खेलेंगे इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. 


ईशान किशन ने वेस्टइंडीज दौरे पर बतौर ओपनर तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे. शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत किशन टीम में जगह बचाए रखने में कामयाब रहे. बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर में बदलाव करने पर विचार नहीं कर रहा है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा भारत के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे, जबकि विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. ईशान किशन को नंबर चार या पांच पर खेलने का मौका दिया जाएगा. पाकिस्तान के अलावा नेपाल के खिलाफ भी किशन का प्लेइंग 11 में शामिल होना तय है. 


वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं किशन


टीम की ओर से मुहैया करवाए गए अपडेट के मुताबिक केएल राहुल पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन बैकअप के तौर पर श्रीलंका भेजे गए संजू सैमसन को टीम के साथ जोड़ने की संभावना नज़र नहीं आती है. अगर राहुल एशिया कप से पूरी तरह बाहर हो जाते हैं तो संजू सैमसन को टीम के साथ जोड़ा जा सकता है. 


यह भी साफ हो गया है कि ईशान किशन टीम इंडिया के वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं. किशन को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यों की टीम में जगह दी जाएगी. किशन जरूरत पड़ने पर बैकअप ओपनर की भूमिका भी निभा सकते हैं. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान 4 या 5 सितंबर को होने की संभावना है.