Arshdeep Singh Yuvraj Singh India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद अर्शदीप सिंह को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और आकाश चोपड़ा अर्शदीप के समर्थन में उतरे हैं. हरभजन सिंह ने भी अर्श के सपोर्ट में ट्वीट किया है. इनके साथ-साथ और कई हस्तियों ने अर्शदीप को ट्रोल करने वालों की आलोचना की है. युवराज ने कहा कि एक कैच का छूटना किसी खिलाड़ी की काबिलियत को नहीं बता सकता.
युवराज ने लिखा, अगर आप भारत और पाकिस्तान के मैच को देख रहे थे तो खिलाड़ियों पर दबाव को महसूस कीजिए. एक कैच का छूटना किसी खिलाड़ी की काबिलियत को तय नहीं कर सकता. हमें क्रिकेट प्रेमी देश होने की वजह से खिलाड़ियों का सपोर्ट करना चाहिए. उनकी आलोचना नहीं करनी चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप के समर्थन में ट्वीट किया है. जबकि आकाश चोपड़ा ने अर्श के समर्थन में अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल दी है. आकाश ने अपनी जगह अर्शदीप की तस्वीर लगाई है.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: Arshdeep Singh के घर वाले हुए चिंतित, खेल मंत्री ने फोन पर बात कर दिया आश्वासन
VIDEO: जब Virat Kohli को रात भर नहीं आई नींद, बताया क्यों लगा कि खत्म हो जाएगा करियर