India vs New Zealand, Final: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार यानी कल से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीतकर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत ही अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप किया था, लेकिन इस बार हालात अलग होंगे, क्योंकि फाइनल मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा रहा है.  


आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मकाबला इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला जाना है. यहां कि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है. ऐसे में फाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि उसके पास अश्विन और जडेजा के रूप में विश्वस्तरीय स्पिनर हैं. वहीं इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में मात देने के बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है, और अब वो टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. 


बेहद मज़बूत है भारत का मिडिल ऑर्डर 


शुभमन गिल की मौजूदा फॉर्म और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उनकी 91 रनों की साहसी पारी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ वह फाइनल मुकाबले में पारी का आगाज़ करेंगे. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका मिडिल ऑर्डर होगा. चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का तीन, चार और पांच नंबर पर खेलना तय है. ये तीनों ही अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं. 


विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत कप्तान कोहली की पहली पसंद हो सकते हैं. वहीं साउथैम्प्टन के मौसम और पिच को देखते हुए रविंद्र जडेजा और आर अश्विन इस मैच में टीम का हिस्सा हो सकते हैं. अश्विन ने पिछले कुछ टेस्ट में बल्लेबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये दोनों निचले क्रम में बल्लेबाज़ी में भी अहम योगदान दे सकते हैं. वहीं तेज़ गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है. हालांकि, सिराज की जगह इशांत शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है. 


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी. 


पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकता है न्यूजीलैंड 


कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ इस महामुकाबले में पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को अपनी प्लेइगं इलेवन में जगह दे सकते हैं. एजाज पटेल स्पिन विभाग संभालेंगे. वहीं काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी विभाग का हिस्सा होंगे. 


इसके अलावा ड्वेन कॉन्वे और टॉम लाथम का फाइनल मुकाबले में ओपनिंग करना तय है. वहीं कप्तान केन विलियमसन का तीन नंबर पर, रॉस टेलर का चार नंबर पर और हेनरी निकल्स का पांच नंबर पर खेलना भी तय है. इसके बाद अनुभवी बीजे वाटलिंग बतौर विकेटकीपर खेलेंगे. 


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन


ड्वेन कॉन्वे, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट.