India vs New Zealand World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया विश्व कप 2023 के मैच के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर होगी. यह मैच धर्मशाला में रविवार को आयोजित होना है. इससे पहले टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ किया गया. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच से पूजा करवाई है. एसोसिएशन ने भगवान इंद्रूनाग की पूजा करवाई है. इसका आयोजन धर्मशाला के एक पौराणिक मंदिर में करवाया गया. 


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल पूजा में शामिल हुए. यह भारत की जीत के लिए करावाया गया है. अरुण धूमल ने मैच से पहले कहा, ''हमने एक पूजा यहां की है और दूसरी पूजा मंदिर में होगी. यहां सभी लोग इंद्रू नाग की पूजा करते हैं. हमने मैच बिना किसी बाधा के पूरा हो इसके लिए हवन भी करवाया है.'' इंद्रू  नाम मंदिर धर्मशाला से करीब 4 किलोमीटर दूर पहाडी़ पर बसा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि भगवान मैच के दौरान बारिश से बचाएंगे. 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान बारिश की संभावना है. अगर मुकाबला बारिश से ज्यादा प्रभावित हुआ तो ओवरों की कटौती की जा सकती है. वहीं अगर मैच रद्द हुआ तो दोनों ही टीमों के एक-एक पॉइंट मिलेंगे. धर्मशाला में इससे पहले मैच के दौरान बारिश हो चुकी है. यहां दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मैच खेला गया था. वह मैच भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. इसलिए उसे 43-43 ओवरों का कर दिया गया था. 


बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने विश्व कप 2023 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों के पास 8-8 पॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड पहले नंबर पर और भारत दूसरे नंबर पर है. लिहाजा यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है.


यह भी पढ़ें : IND vs NZ Weather Report: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान बारिश का खतरा, धर्मशाला में अगर रद्द हुआ मुकाबला तो जानें क्या होगा